27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान प्रभावित क्षेत्र का सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण

पूर्णिया : जिले में मंगलवार रात को आये चक्रवाती तूफान से पीड़ित क्षेत्रों का सीएम नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया. इसी क्रम में वे हवाई जहाज से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचे. हवाई अड्डा पर मौजूद प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार, डीआइजी रामनारायण सिंह, डीएम राजेश कुमार, एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी सहित जिले के अन्य […]

पूर्णिया : जिले में मंगलवार रात को आये चक्रवाती तूफान से पीड़ित क्षेत्रों का सीएम नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया. इसी क्रम में वे हवाई जहाज से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचे. हवाई अड्डा पर मौजूद प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार, डीआइजी रामनारायण सिंह, डीएम राजेश कुमार, एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारियों ने सीएम को क्षति की जानकारी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने तूफान प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया.
सर्वेक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ तूफान से हुई क्षति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने का निर्देश दिया.
उन्होंने तूफान से पीड़ित लोगों एवं किसानों के फसल नुकसान का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. अधिकारियों से पीड़ित परिवारों को तत्काल आपदा विभाग द्वारा द्वारा राहत पहुंचाने को कहा. सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि घायलों का बेहतर इलाज सरकार की पहली प्राथमिकता है.
मृतक के परिवारों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जा रहा है. पीड़ित परिवारों को एक क्विंटल अनाज देने की व्यवस्था की जा रही है. क्षतिग्रस्त घरों व फसल का सर्वे जारी है, ताकि उन्हें मुआवजा मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें