Advertisement
तूफान ने किया लोगों को बेघर
धमदाहा : प्रखंड क्षेत्र में आंधी तूफान और तेज बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. देखते ही देखते पल भर में कई परिवार अपने घर से बेघर हो गये. कच्चे मकानों की छप्पर दूर जा गिरी. बच्चे-बूढ़े अपना सिर छुपाने के लिए पड़ोसियों के पक्के मकानों की और दौड़ पड़े. पलक झपकते ही तेज […]
धमदाहा : प्रखंड क्षेत्र में आंधी तूफान और तेज बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. देखते ही देखते पल भर में कई परिवार अपने घर से बेघर हो गये. कच्चे मकानों की छप्पर दूर जा गिरी. बच्चे-बूढ़े अपना सिर छुपाने के लिए पड़ोसियों के पक्के मकानों की और दौड़ पड़े.
पलक झपकते ही तेज आंधी ने बड़े-बड़े पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया. जिससे घंटों यातायात बाधित रहा.बाद में ग्रामीणों एवं वन विभाग कर्मियों के द्वारा यातायात चालू किया गया. प्रखंड क्षेत्र के धमदाहा, विशनपुर, किशनपुर बलुआ, बुआरी, मोगलिया पुरंदाहा, दमगाड़ा, कुकरौन पूरब, राजघाट गरैल, दमैली, चंपावती, नीरपुर पश्चिम के किसानों ने बताया कि आंधी तूफान से सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी फसल बरबाद हो गयी.
मक्का, केला तथा सूर्यमुखी की फसल को काफी क्षति हुई है. क्षेत्र के किसान सुनील सिंह, उदय ठाकुर, गजेंद्र मंडल, किशोर यादव, विजय यादव, अर्कनाथ ठाकुर, दीनानाथ झा, जवाहर ठाकुर, शफीक मुखिया, रामानंद सिंह, महेंद्र मंडल आदि ने कहा कि इस आपदा से हुई क्षति को आंकना असंभव सा दिखता है.
धमदाहा उत्तर पंचायत के किसान गुंजन कुमार, मिथिलेश चौधरी, मनोहर चौधरी आदि ने बताया कि उनके खेत में लगी मक्का और केला की फसल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.आंधी और तेज बारिश से हुई क्षति का जायजा लेने बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, सीओ अमित भास्कर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. वहीं जिला पार्षद ज्योति रानी एवं नोडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह दौरा कर सरकार के द्वारा सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement