घटना की सूचना पर धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद, टीकापट्टी थानाध्यक्ष राघव शरण सदल बल घटनास्थल पहुंचे और मृतक चमकलाल मंडल (55 वर्ष) के शव को बरामद किया तथा मामले में राजेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में टीकापट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मामले में दो महिला सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह चमकलाल मंडल के खेत में कृपाली मंडल कुछ लोगों के साथ मकई के ठठेरे का टाल लगा रहा था, तभी वहां चमकलाल मंडल पहुंचा और मकई के ठठेरे का टाल लगाने से रोका. इस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. मौके पर चमकलाल मंडल का पुत्र चंदन, कुंदन और बबलू भी पहुंचा और अपने पिता को बचाने का प्रयास करने लगा. बताया गया कि मौके पर मौजूद कृपाली मंडल, राजेश मंडल एवं अखिलेश मंडल आदि पर लाठी डंडे से प्रहार शुरू कर दिया जिसमें चंदन, कुंदन और बबलू घायल हो गये और उसके पिता चमकलाल मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे एएसपी दिलनवाज अहमद एवं टीकापट्टी थानाध्यक्ष राघव शरण ने शव को कब्जे में लेकर राजेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया. मामले में नामजद अभियुक्तों में कृपाली मंडल, अखिलेश मंडल, कुंती देवी, शोभा देवी सहित आठ लोगों के नाम शामिल हैं.