28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय रावत के बयान पर भड़की माकपा, फूंका पुतला

पूर्णिया. शिवसेना सांसद संजय रावत के बयान पर मार्क्‍सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है. बल्कि शिवसेना सांसद संजय रावत का पुतला दहन कर आक्रोश भी व्यक्त किया. उनकी ओर से देश के मुसलमानों से वोट का अधिकार छीन लेने के बयान पर भड़के माकपा कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद का पुतला दहन कर गिरफ्तारी […]

पूर्णिया. शिवसेना सांसद संजय रावत के बयान पर मार्क्‍सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है. बल्कि शिवसेना सांसद संजय रावत का पुतला दहन कर आक्रोश भी व्यक्त किया.

उनकी ओर से देश के मुसलमानों से वोट का अधिकार छीन लेने के बयान पर भड़के माकपा कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद का पुतला दहन कर गिरफ्तारी की मांग की. माकपा नेता राजीव सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहीद अजीत सरकार को श्रद्धा सुमन चढ़ाने के बाद शहर के आरएन साव चौक पर संजय रावत का पुतला दहन कर उनके बयानों की निंदा की और गिरफ्तारी की मांग पर नारे बुलंद किये. इस मौके पर माकपा के युवा नेता राजीव सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में कट्टरता की कोई जगह नहीं है. ऐसे बयानों से देश के एकता और अखंडता को खतरा पैदा होता है. श्री सिंह ने कहा कि शिवसेना सांसद का बयान देश के धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ भावनाओं को भड़काने वाला है.

भारत में धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध बयानबाजी करने वाले सांसद को अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए. लोकतंत्र के सबसे बड़े भवन में बैठने वाले रावत लोकतांत्रिक व्यवस्था और भारतीय संविधान के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसका माकपा कड़े शब्दों में निंदा करती है. इस अवसर पर माकपा जिला सचिव सुनील सिंह, अनवारूल हक, शिबू सिंह, सुलतान, मो लड्डू, मो अख्तर, वजाहत हुसैन, मधुसूदन ऋषि, नारायण राम, चंदन उरांव, मिथिलेश ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें