बनमनखी: मैं किसी चुनावी दौरे पर फिलहाल नहीं हूं. सामाजिक व्यक्ति हूं और इस नाते समाज के लोगों के दुख-दर्द से रू बरू हो रहा हूं. उक्त बातें पूर्व सांसद व युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. पूर्व सांसद ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 अंतर्गत दर्जी पट्टी स्थित डॉ मजहर के निवास पर पहुंच उनके परिजनों को सांत्वना दी. डॉ मजहर की मौत कई महीने पूर्व एक सड़क हादसे में हो गयी थी. पूर्व सासंद ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी बिहार के किसी मुख्यमंत्री ने उत्तरी बिहार की सुधि नहीं ली.
नहीं हुआ कोई शिलान्यास
धमारा घाट के संदर्भ में उन्होंने कहा कि एक और छपरा में फैक्टरियां खुलने की कवायद की गयी तो धमारा घाट में आज तक कोई शिलान्यास तक नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हजारों लीटर दूध बेच कर गुजर-बसर करने वाले धमारा के लोगों की बदहाल जिंदगी पर सियासत के नुमाइंदों ने आज तक ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि विकास की हकीकत धमारा की बदहाल सड़कें बता रही है. युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हजारों लीटर दूध उत्पादन करने वाले धमारा घाट के वाशिंदों की जिंदगी खुशहाल हो सकती है, अगर वहां दुग्ध आधारित फैक्ट्री लगा जाये. उसी प्रकार जुट एवं गन्ना उत्पादन की संभावना से लबरेज उत्तरी बिहार का कायाकल्प यहां इन फसलों पर आधारित फैक्ट्रियां लगा कर किया जा सकता है. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा दी जाने वाली उच्च शिक्षा पर सवाल उठाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि अगर यहां की शिक्षा दुरुस्त है तो फिर क्यों यहां के छात्र भागलपुर जैसे जगहों के लिए पलायन कर रहे हैं. उन्होंने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि समय आ गया हम एकजुट हो अन्याय का प्रतिकार करें. इस अवसर पर वार्ड पार्षद नरेश यादव, मो खालिद, युनूस अंसारी, जावेद अहमद, मो सत्तार, बिजेंद्र यादव, राधे यादव आदि उपस्थित थे.