पिटाई से घायल युवक उसी थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव का निवासी सरोज खान का पुत्र मुन्ना खान है.वह जीरो माईल स्थित एक गैराज में मैकेनिक का काम करता है.सदर अस्पताल में घायल युवक ने बताया कि वह वीरपुर निवासी नौवीं की छात्र से प्यार करता है.
पिछले सोमवार को युवक ने प्रेमिका से कोर्ट मैरिज भी किया था. घटना के बाबत युवक ने बताया कि गुरुवार को छात्र के परिजन वीर पुर में उसके साथ मार पीट किया.जिससे युवती भाग कर जीरो माईल स्थित प्रेमी के गैराज पर आ गयी. इस बात का पता चलते ही लड़की के परिजनों ने जीरो माइल पहुंच कर युवक की जम कर पिटाई कर दी. सदर मुफस्सिल थाना पुलिस युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया है.पुलिस के अनुसार लड़की भी थाने में ही है.