बुधवार को दिन के लगभग 1.20 बजे छात्र मधु कुमारी बीआरसी भवानीपुर पुरुष शौचालय की सफाई कर रही थी. गौरतलब है कि छात्रा द्वारा बीआरसी के शौचालय की सफाई करते समय बीआरसी में कई विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद थे लेकिन छात्रा द्वारा शौचालय की सफाई करने से किसी ने मना नहीं किया. छात्रा मधु कुमारी ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, जिस कारण वह भवानीपुर के भवन देवी महादलित टोला में अपनी नानी के घर रह कर पढ़ाई करती है और गुजर-बसर के लिए शौचालय की साफ-सफाई एवं झाड़ू लगाना उसकी मजबूरी है.
बीआरसी कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत करीब पांच-छह महीनों से उक्त छात्रा से बीआरसी के शौचालय की सफाई करायी जाती है. बीइओ भवानीपुर सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में उसे जानकारी नहीं है. स्कूली छात्र से शौचालय की सफाई एवं अन्य जगहों की साफ-सफाई करवाना उचित नहीं है.