35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर में श्रीविधि से की गयी धान रोपनी

भवानीपुर : प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पूरब पंचायत में खरीफ वर्ष 2013-14 के अंतर्गत प्रशिक्षित धान रोपनहार महिला मजदूरों द्वारा श्रीविधि तकनीक से धान रोपनी का कार्य किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह एवं कृषि सलाहकार देवानंद मंडल के देखरेख में प्रगतिशील किसान अजय कुमार के दो एकड़ खेत में श्रीविधि तकनीक द्वारा धान रोपनी […]

भवानीपुर : प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पूरब पंचायत में खरीफ वर्ष 2013-14 के अंतर्गत प्रशिक्षित धान रोपनहार महिला मजदूरों द्वारा श्रीविधि तकनीक से धान रोपनी का कार्य किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह एवं कृषि सलाहकार देवानंद मंडल के देखरेख में प्रगतिशील किसान अजय कुमार के दो एकड़ खेत में श्रीविधि तकनीक द्वारा धान रोपनी संपन्न कराया गया.

इस संदर्भ में श्री सिंह ने बताया कि श्री विधि तकनीक से खेती करने से खेत में बीज कम लगते हैं और उत्पादन ज्यादा होता है. उन्होंने बताया कि किसान जानकारी के अभाव में तीन चार पौधे एक ही जगह गाड़ देते हैं, जिससे पौधा घना हो जाता है. घना होने के कारण पौधा विकसित नहीं हो पाता है. इससे पैदावार कम होती है.

श्री विधि तकनीक के अंतर्गत आठ बारह दिन का बिचड़ा 25 गुणा 25 सीएम की दूरी पर लगाया जाता है. हल्की सिंचाई करके कोनोवीटर चला कर खड़ पतवार को मिट्टी से दबा कर बायोमाप बनाया जाता है. इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है. इससे फसल का उत्पादन कई गुणा बढ़ जाता है.

प्रगतिशील किसान अजय कुमार ने बताया कि श्री विधि तकनीक से लगाये गये फसल एवं साधारण तरीके से लगाये गये फसल के उत्पादन में काफी अंतर होता है. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष श्री विधि तकनीक से धान की खेती उनके द्वारा किया गया था. जिसमें उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें