28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो की टक्कर से छात्र की मौत

जानकीनगर : जानकीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार में सुबह नौ बजे के करीब बोलेरो की टक्कर से एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार (14) सरसी थाना क्षेत्र के बालुटोल निवासी महादेव यादव का पुत्र व घायल […]

जानकीनगर : जानकीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार में सुबह नौ बजे के करीब बोलेरो की टक्कर से एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार (14) सरसी थाना क्षेत्र के बालुटोल निवासी महादेव यादव का पुत्र घायल रवि प्रकाश (12) सरसी थाना क्षेत्र के सिहुली निवासी अखिलेश यादव का पुत्र था. दोनों जानकीनगर मधुवन में अपने नाना के यहां रहकर कोचिंग में पढ़ता था. 30 जुलाई की सुबह सात बजे दोनों एक ही साइकिल से चोपड़ा बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर पढ़ने गया था.

करीब नौ बजे वापस लौटने के क्रम में चोपड़ा बाजार के समीप पश्चिम दिशा से तेज गति से रही लाल रंग की बोलेरो (बीआर 43-3457) ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में अमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि साइकिल पर पीछे बैठा रवि प्रकाश करीब 10 फीट दूर जा गिरा. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-107 जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

इससे राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पांच घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे. प्रदर्शनकारी डीएम एवं एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.

बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार पांडेय, सरसी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, बनमनखी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, बनमनखी के बीडीओ गोपाल कृष्ण सिंह, सीओ संजय कुमार सिन्हा ने काफी प्रयास के बाद जाम हटवाया. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें