सहरसा की ओर से पूर्णिया जा रहे ट्रक संख्या-यूपी 67 सी-1606 तथा पूर्णिया की ओर से सहरसा की ओर जा रहे गिट्टी लोडेड ट्रक बीआर 11 आर-5659 जियनगंज चौक के समीप नहर स्थित पुल पर तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गये. दुर्घटना में दोनों ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खलासी अशोक कुमार ने बताया कि चालक मणि प्रसाद का पैर टूट गया व उसे गंभीर चोटें लगी है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पूर्णिया सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. घायल ट्रक चालक नवादा जिला के रहने वाले हैं, जबकि एक और ट्रक के चालक तथा खलासी इलाज के लिए अन्यत्र चले गये. घटना के बाद एनएच-107 पर वाहनों का परिचालन पूर्णत: ठप हो गया. दोनों ओर से सैकड़ों मालवाहक तथा सवारी गाड़ी घंटों जाम में फंसे रहे. छात्रों, मरीजों, महिलाओं तथा छोटे बच्चों को जाम से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पर सरसी थानाध्यक्ष सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा किसी तरह सवारी गाड़ियों को घंटों बाद निकालने में सफल हुए. इस दौरान बार-बार जाम लगता रहा तथा पुलिस के जवान जाम हटवाने का प्रयास करते रहे.