Advertisement
पूर्णिया : गोदामों पर छापा, एजीएम गायब
पूर्णिया : गुरुवार को सदर अनुमंडल के कई गोदामों पर छापामारी की गयी. इस छापामारी में जहां घोर अनियमितता पायी गयी वहीं गुलाबबाग स्थित शीशाबाड़ी गोदाम के एजीएम गायब पाये गये. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. इस संबंध में पूर्णिया के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि जिले […]
पूर्णिया : गुरुवार को सदर अनुमंडल के कई गोदामों पर छापामारी की गयी. इस छापामारी में जहां घोर अनियमितता पायी गयी वहीं गुलाबबाग स्थित शीशाबाड़ी गोदाम के एजीएम गायब पाये गये. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है.
इस संबंध में पूर्णिया के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि जिले के विभिन्न गोदामों से अनाज उठाव और वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर सदर अनुमंडल के गुलाबबाग एवं गढ़बनैली में स्तरीय जांच की गयी. उठाव एवं वितरण के मामले में काफी घालमेल सामने आयी.
उन्होंने बताया कि अधिकांश गोदामों के पंजी संधारण में गड़बड़ी पायी गयी है. गुलाबबाग गोदाम में स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया. न्यू गुलाबबाग में स्टॉक पंजी से मिलान करने पर आठ हजार 588 बोरे का अंतर पाया गया. उन्होंने कहा कि वहां इतने बोरे कम थे. चावल के मामले में बोरे का डिसपैच दिखाया जा रहा है लेकिन वहां स्टॉक पंजी से अधिक बोरे मिले हैं.
उन्होंने बताया कि 16 हजार 355 बोरे की जगह आठ हजार तीन सौ बोरा मिला है. सबसे ज्यादा गड़बड़ी की आशंका सीएमआर के चावल में देखी जा रही है. छापेमारी के दौरान शीशाबाड़ी के एजीएम गायब मिले. उन्होंने अपने मोबाइल का स्वीच भी ऑफ कर लिया है. इससे आशंकाएं काफी बढ़ जाती हैं. जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि ऐसे रवैया में संलिप्त एजीएम पर कड़ी कार्रवाई होगी. गढ़बनैली में गोदाम से जनवितरण प्रणाली तक वितरण में डिसपैच दिखा दिया गया है.
लेकिन वहां भी गड़बड़ी सामने आयी है. उन्होंने बताया कि अभी तक बेस गोदाम और डिस्ट्रीब्यूशन गोदाम के बीच बड़ा गैप मिला है. इस मामले में गोदाम प्रभारी की जिम्मेवारी तय की जायेगी. इस मामले में गड़बड़ी करने वाले तमाम कर्मी नपेंगे. इस छापामारी में जिलाधिकारी के साथ सदर एसडीओ कुंदन कुमार भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement