पूर्णिया: वर्ष 2014 में पूर्णिया की प्रतिभा ने राज्य पर अपने जिले का नाम रोशन किया. बालिका हॉकी की टीम जहां स्टेट चैंपियन बनी वहीं वॉलीबॉल में भी पूर्णिया विजता बना. फुटबॉल चैंपियनशिप में पूर्णिया की टीम को उपविजेता का ताज मिला. कुल मिला कर इस वर्ष पूर्णिया के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा.
बालिका हॉकी की टीम बनी स्टेट चैंपियन
पूर्णिया की बालिका हॉकी टीम ने इस वर्ष लगातार तीन-तीन राज्यस्तरीय आयोजन में स्टेट चैंपियन बनकर प्रदेश की हॉकी खिलाड़ियों के बीच पूर्णिया को एक अलग पहचान दिलायी है. बालिका हॉकी टीम मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता, राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता और एसजीएफआइ बालिका हॉकी प्रतियोगिता में विजेता बनी. इसमें मेजर ध्यानचंद, राज्यस्तरीय हॉकी के अलावा राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया में हुआ था.
मेजर ध्यानचंद (19-21 सितंबर) हॉकी
मेजर ध्यानचंद हॉकी बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया में 19-21 सितंबर को हुआ था. जिसमें बालिका वर्ग में पूर्णिया विजेता और खगड़िया की टीम उपविजेता बनी थी. वहीं बालक वर्ग में खगड़िया विजेता और मुजफ्फरपुर उपविजेता बना था. इस प्रतियोगिता में आठ जिले की टीम शामिल हुई थी.
राज्यस्तरीय महिला हॉकी (17-19 अक्तूबर)
राज्यस्तरीय महिला कबड्डी, बैडमिंटन और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया में 17-19 अक्तूबर को हुआ. इसमें हॉकी में पूर्णिया विजेता और पटना उपविजेता बना था. फाइनल मुकाबले में पूर्णिया ने पटना को 1-0 से हराया था. वहीं कबड्डी में बेगुसराय विजेता और खगड़िया की टीम उपविजेता रही थी. बैडमिंटन में मुजफ्फरपुर की आकांक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके अलावा पूर्णिया में 5-7 नवंबर को राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल बालक/बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. जिसमें बालक वर्ग में तिरहुत विजेता और पूर्णिया उपविजेता रहा था. वहीं बालिका वर्ग में मगध प्रमंडल की टीम विजेता और तिरहुत प्रमंडल उपविजेता रहा था.
एसजीएफआइ बालिका हॉकी में पूर्णिया चैंपियन
पटना में आयोजित एसजीएफआइ बालिका हॉकी प्रतियोगिता में पूर्णिया की टीम चैंपियन बनी थी.
वॉलीबॉल में भी पूर्णिया की टीम बनी विजेता
औरंगाबाद में आयोजित एसजीएफआइ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया विजेता और पटना उपविजेता रहा था. एसजीएफआइ अंतर प्रमंडल फुटबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया उपविजेता और भागलपुर विजेता रहा था.