पूर्णिया: जिला स्कूल में सोमवार को समारोहपूर्वक छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. इसमें मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 383, बालिका पोशाक योजना के तहत 175 और छात्रवृत्ति योजना का लाभ 605 छात्रों को मिला. समारोह में मौजूद क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डा चंद्रप्रकाश झा, डीइओ मो हारून, जिप अध्यक्ष सुनीता सिंह, वार्ड पार्षद सरिता राय के हाथों छात्र-छात्राओं को योजना मद से संबंधित राशि प्रदान की गयी.
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नवल किशोर साह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से स्कूल आने और यहां की शिक्षण व्यवस्था से लाभ उठाने की बात कही.
प्रभारी प्राचार्य नवल किशोर साह ने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना का लाभ कक्षा नौवीं के 383 छात्रों को मिला. इसमें सामान्य 295 और एससी/एसटी के 88 छात्र शामिल हैं. इस योजना के तहत 40 छात्रों को सोमवार को प्रति छात्र 2500 की दर से राशि प्रदान की गयी. वहीं बालिका पोशाक योजना का लाभ ग्यारवीं और बारहवीं के 175 छात्राओं को मिला. इनमें ग्यारवीं की 76 और बारहवीं की 99 छात्रएं शामिल हैं. इसके तहत प्रति छात्र एक हजार की दर से फिलहाल 20 छात्राओं को राशि प्रदान की गयी.
छात्रवृत्ति योजना के तहत नौवीं और दसवीं में अध्ययनरत एससी,एसटी, बीसी वन और बीसी टू कोटि के 605 छात्रों को इसका लाभ मिला. इसमें नौवीं के 351 और दसवीं के 254 छात्र शामिल हैं. इसके तहत प्रति छात्र 1800 की दर से राशि का भुगतान किया जायेगा. प्रभारी प्राचार्य श्री साह ने बताया कि कुछ छात्र-छात्राओं को राशि प्रदान कर दी गयी है. बांकि छात्र-छात्राओं के बीच इसका वितरण मंगलवार से किया जायेगा. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.
बीबीएम में 446 छात्रों को मिली साइकिल राशि : उच्च विद्यालय बीबीएम में भी सोमवार को एक समारोह का आयोजन कर साइकिल और छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. इसमें साइकिल मद में 446 छात्रों के बीच प्रति छात्र 2500 की दर से और छात्रवृत्ति मद में 50 छात्रों के बीच 1800 की दर से राशि का वितरण किया गया. समारोह में मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सह आप नेता अनंत भारती, वार्ड पार्षद इंद्रा कुमारी, डीइओ मो हारून, कार्यक्रम पदाधिकारी रामाधार शर्मा और प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी ने छात्रों को राशि प्रदान की. प्रधानाध्यापिका ने छात्रों से एक सप्ताह के अंदर साइकिल की खरीदारी कर रसीद अनिवार्य रूप से जमा करने की बात कही. मंच संचालन शिक्षक अखिलेश कुमार ने किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.
मध्य विद्यालय चंद्रगामा में पोशाक राशि वितरित
बायसी. प्रखंड क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय चंद्रगामा में 162 बच्चों के बीच मुख्यमंत्री पोशाक राशि योजना के तहत राशि वितरित की गयी. समारोह का उद्घाटन विद्यालय सचिव शहनाज बेगम ने किया. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रधानाध्यापक इमाम हुसैन एवं स्कूल के सभी शिक्षक तथा ग्रामीण मौजूद थे.