Advertisement
प्लाइवुड फैक्टरी से तीन बाल श्रमिक मुक्त
गुलाबबाग : बाल श्रम के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई में श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन ने खुश्कीबाग के प्लाइवुड फैक्टरी से तीन बाल श्रमिकों को बरामद किया है. उक्त जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन ने बताया कि बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन के संयुक्त को-ऑर्डिनेशन में लगातार छापामारी […]
गुलाबबाग : बाल श्रम के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई में श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन ने खुश्कीबाग के प्लाइवुड फैक्टरी से तीन बाल श्रमिकों को बरामद किया है.
उक्त जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन ने बताया कि बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन के संयुक्त को-ऑर्डिनेशन में लगातार छापामारी की जा रही है. इसी दौरान कटिहार मोड़ के खुश्कीबाग स्थित गणोश मार्फा प्लाइवुड फैक्टरी में जांच के दौरान तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. इस दौरान श्रम अधीक्षक जावेद रहमत, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोरंजन झा, मनोहर कुमार. चाइल्ड लाइन के मयुरेश गौरव, मनीष कुमार चंद्रवंशी एवं मिथिलेश कुमार मौजूद थे.
कार्यवाही के बाबत चाइल्ड लाइन के फिल्ड को-ऑर्डिनेटर शहजादा हसन ने बताया कि प्लाइवुड फैक्टरी से बरामद बच्चों में मो सलाम(13 वर्ष), मो शब्बीर(12 वर्ष) एवं मो अनवर आलम(12 वर्ष) है. तीनों पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पोखरिया के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बाल श्रम कानून के तहत प्लाइवुड फैक्टरी के मालिक पर मामला दर्ज कर श्रम विभाग द्वारा आर्थिक जुर्माने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है. मो हसन ने बताया कि बाल श्रम को लेकर लगातार कार्यवाही जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement