बनमनखी : धरहरा पंचायत के मेही आदर्श मध्य विद्यालय धरहरा में राशन केरोसिन कूपन वितरण के दौरान लाभुकों ने हंगामा किया. इसके कारण मंगलवार को उक्त स्थान पर कूपन वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. हंगामे के दौरान प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मचारी गंगाधर तिवारी बाल- बाल बचे.
इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनुषधर झा ने बताया कि विकास मित्र के द्वारा लाभार्थियों को दी गयी सूचना में तिथि अंकित नहीं थी, जिसके कारण मंगलवार के अलावा अन्य दिनों के लाभार्थी भी कूपन लेने शिविर पहुंच गये.
सभी एक ही दिन कूपन प्राप्त करना चाह रहे थे. इसके कारण अफरा -तफरी की स्थिति बन गयी. इधर, बीडीओ गोपाल कृष्ण सिंह ने बताया कि सूची में गड़बड़ी के कारण बीपीएल लाभुकों का नाम अंत्योदय में व अंत्योदय वाले कुछ लाभुकों का नाम बीपीएल में चला गया था. इसके कारण ऊहापोह की स्थिति बन गयी थी.
उन्होंने बताया कि लोगों को समझा बुझाकर शांत कर दिया गया एवं शिविर को मंगलवार के लिए स्थगित करना पड़ा. एसडीओ दिनेश कुमार मंडल ने भी शिविर स्थगित करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बुधवार से कूपन वितरण का काम किया जायेगा. इधर, हरिमुढ़ी पंचायत में भी पंचायत सचिव दिनेश यादव के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कूपन वितरण का कार्यक्रम मंगलवार को स्थगित करना पड़ा.