धमदाहा : धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एएनएम द्वारा रोगियों से अवैध रूप से रुपया वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार धमदाहा प्रखंड के बिसनपुर आखरी टोला निवासी भोला यादव अपने पत्नी नीतू देवी को प्रसव कराने धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया था
भोला यादव ने बताया कि उस वक्त अस्पताल में कार्यरत एएनएम निर्मला देवी द्वारा प्रसव कराने के एवज में उससे एक हजार रुपये की मांग की. भोला ने बताया कि कार्यरत एएनएम निर्मला ने कहा गया कि अगर एक हजार रुपया नहीं दोगे तो यहां तुम्हारा पत्नी का सही तरीके से इलाज नहीं किया जायेगा और उसे पूर्णिया रेफर कर दिया जायेगा. भोला ने बताया कि गरीब आदमी होने की वजह से जब हम एक हजार रुपया नहीं दे पाये तो हमारी पत्नी को प्रसव के बाद भी पूर्णिया रेफर कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद मेरी पत्नी की स्थिति बिगड़ने के बावजूद न तो डॉक्टर ही उसे देखने आये न ही एएनएम उसकी सुधी लेने पहुंची. इस संबंध में भोला यादव ने मुख्यमंत्री , स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव, जिला पदाधिकारी, जिला चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
इस संबंध में धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, एएनएम निर्मला देवी ने भोला यादव द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया.