17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

पलासी : मियांपुर पंचायत स्थित एक तलाब में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उजमा खातून (छह) माता लाली व सहदाब (पांच) पिता मो सायेक दोनों घर के समीप बने एक तालाब के किनारे खेल रहे थे. इस दौरान दोनों का पैर फिसल गया, […]

पलासी : मियांपुर पंचायत स्थित एक तलाब में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उजमा खातून (छह) माता लाली व सहदाब (पांच) पिता मो सायेक दोनों घर के समीप बने एक तालाब के किनारे खेल रहे थे. इस दौरान दोनों का पैर फिसल गया, जिससे दोनों तालाब में गिर गये. कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने बच्चों को वहां खेलता न पाया, तो उनकी

खोजबीन करने लगे. इस बीच गोताखोरों की मदद से उजमा का शव तालाब से मिला. इसके बाद दूसरे बालक का शव भी तालाब से बरामद कर लिया गया. दोनों बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

* नदी में डूबने से बच्चे की गयी जान
कुर्साकांटा : बकरा नदी में नहाने गये एक पांच वर्षीय बालक की डूब कर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. बताया जाता है कि सिकटी प्रखंड के तीरा गांव निवासी शंभू बहरदार के पुत्र साजन कुमार (पांच वर्ष) प्राथमिक विद्यालय गढ़ीटोला पढ़ने गया था. इस दौरान मध्याह्न् भोजन के बाद साजन अपने कुछ मित्रों के साथ बकरा नदी में स्नान करने चला गया.

नदी पर बने चचरी पुल से सभी बच्चे नदी में नहाने के लिए कूद गये. अपने मित्रों के साथ गया साजन नदी की तेज धारा की चपेट में आ गया और बह कर कहीं दूर चला गया. बच्चों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. शनिवार को जब स्थानीय मछुआरे मछली पकड़ने नदी में पहुंचे, तो उन्होंने बच्चे को शव को तैरता पाया. मछुआरों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें