पूर्णिया : हवस के भूखे दरिंदे ने एक छह वर्षीया बच्ची को आम का प्रलोभन देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला रुपौली थाना क्षेत्र के रामपुर परिहट गोकुल टोला की बतायी जा रही है. पीड़िता की मां के बयान पर रुपौली थाना में मामला दर्ज लिया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल लाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर परिहट गांव की छह वर्षीया सानिया (काल्पनिक नाम) गांव के अन्य बच्चों के साथ पास ही आम व लीची के बगान गयी थी.
जहां मंगलवार की शाम के छह बजे भागलपुर जिले के उजानी गांव निवासी बगान के पहरेदार इजहार के पुत्र साहब(17) ने बच्ची को एक आम देकर बहला फुसला कर पास ही एक टेंपो पर ले गया और बच्ची के साथ मुंह काला किया.
हल्ला होने पर बच्ची की दादी ने आरोपी युवक को घटना स्थल पर ही पकड़ लिया. किंतु युवक ने उसकी दादी को धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गया. बाद में पीड़िता को लेकर उसके परिजन रुपौली थाना पहुंचे. पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद अप्राकृतिक यौनाचार भी किया. बच्ची भी अपनी तोतली जुबान से घटना बयां कर रही है. इधर रुपौली थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.