श्रीनगर : नहर की खुदाई कर रहे टाटा हिटाची गाड़ी से बैटरी चोरी कर ली गयी है. श्रीनगर प्रखंड अंतर्गत रहिकपुर एवं बथनाहा के बीच नहर में मिट्टी खुदाई कार्य कर रहे टाटा हिटाची गाड़ी से शनिवार की रात्रि कुछ अज्ञात लोगों ने लगभग तीस हजार मूल्य की दो बैटरी खोल कर चंपत हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि झारखंड के बरही प्रखंड दुलयाहां गांव निवासी गाड़ी चालक मनोज कुमार एवं गाड़ी हेल्पर इमरान अंसारी अपनी गाड़ी पर सो रहे थे. उन्होंने बताया कि रात्रि डेढ़ बजे की करीब सात अपराधी गाड़ी के पास पहुंच गये और टाटा हिटाची गाड़ी से बैटरी खोलने लगे.
गाड़ी चालक के विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दिये. गाड़ी चालक ने बताया कि खुराकी के लिए चालक के पैंट में रखे 19 सौ रूपये नकद एक मोबाइल, मोबाइल चाजर्र सहित एक अंगूठी अन्य सामान भी चोरी कर चंपत हो गये.
रविवार की सुबह गाड़ी चालक ने गाड़ी कंपनी केएमआर, जेकेएम, कामला जेवी के अधिकारी को घटना की सूचना दे दिया. उक्त कंपनी के अधिकारी ओमप्रकाश पांडेय मौके पर पहुंचे गये. उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी कसबा थाना को दे दिया गया है.