24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत पर महापौर ने किया सड़क का निरीक्षण

पूर्णिया : महापौर सविता देवी ने शनिवार को निगम क्षेत्र के विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर उनके पास लगातार शिकायतें आ रही हैं. इसी शिकायत के आलोक में वे स्थल जांच के लिए निकली हैं. महापौर ने वार्ड नंबर 4 एवं 7 में बक्साघाट महादलित मुसहरी […]

पूर्णिया : महापौर सविता देवी ने शनिवार को निगम क्षेत्र के विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर उनके पास लगातार शिकायतें आ रही हैं. इसी शिकायत के आलोक में वे स्थल जांच के लिए निकली हैं. महापौर ने वार्ड नंबर 4 एवं 7 में बक्साघाट महादलित मुसहरी टोला में अरबिंद रजक के घर से भीम लाल उरांव के घर तक सड़क का निरीक्षण किया.

यह सड़क करीब आठ माह पूर्व बना था लेकिन कुछ ही दिन के बाद सड़क जर्जर होना शुरू हो गया. लोगों की शिकायत थी कि मानक रूप से सड़क निर्माण नहीं किया गया. इसकी शिकायत मिलने के बाद शनिवार को महापौर ने सड़क निर्माण का निरीक्षण किया.
जांच में पाया गया कि मानक रूप से सड़क निर्माण नहीं किया गया है. महापौर ने बताया कि सड़क निर्माण में बीएम और एसडीबीपी 75 होना चाहिए और डब्लू एम एम-बालू और मेटल 150 होना चाहिए लेकिन 130 पाया गया. उन्होंने कहा सड़क निर्माण के कुछ माह बाद ही जर्जर होने लगा और गिट्टी सड़क पर दिखाई देने लगा है.
महापौर ने संबंधित संवेदक को एक सप्ताह के भीतर फिर से सड़क निर्माण के लिए कहा है. महापौर ने सभी संवेदक को सख्त हिदायत दी है कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये. सड़क निर्माण में किसी भी तरह की कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने संवेदक से आग्रह किया है कि सड़क निर्माण में खुद खड़े होकर गुणवत्ता पूर्ण काम कराएं. स्थल निरीक्षण के दौरान जेइ व अन्य संबंधित कर्मी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें