17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक निर्वाचक सूची में 01 लाख 01 हजार 362 मतदाता हुए शामिल

पूर्णिया : बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन में इस बार 1 लाख 1 हजार 362 मतदाता वोट डालेंगे. यह संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 19 हजार कम है. पिछले 2014 के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 119286 थी. प्रमंडलीय उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रामलल्ला प्रसाद सिंह ने बताया किकोसी स्नातक निर्वाचन के […]

पूर्णिया : बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन में इस बार 1 लाख 1 हजार 362 मतदाता वोट डालेंगे. यह संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 19 हजार कम है. पिछले 2014 के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 119286 थी.

प्रमंडलीय उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रामलल्ला प्रसाद सिंह ने बताया किकोसी स्नातक निर्वाचन के लिए निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. निर्वाचक सूची में सर्वाधिक मतदाता भागलपुर जिला में 19 हजार 336 है जबकि सबसे कम शेखपुरा जिले में 2,343 वोटर हैं. पूर्णिया जिला 9 हजार 380 मतदाताओं के साथ दूसरे और सहरसा जिला 8 हजार 778 मतदाता के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
इस बार 1 नवंबर 2019 के अहर्ता तिथि के आधार पर 2019 से तीन वर्ष पहले उतीर्ण हुए स्नातक ही निर्वाचक सूची में शामिल हुए हैं. कोसी स्नातक निर्वाचन विधान परिषद चुनाव के लिए चार प्रमंडल पूर्णिया, कोसी, भागलपुर एवं मुंगेर के 14 जिला शामिल हैं. संभावना है कि फरवरी में चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी. मतदान मार्च में होंगे.
जिलावार प्राप्त मतदाताओं की संख्या
क्रम – जिला – प्राप्त आवेदन
1. पूर्णिया 9,380
2. कटिहार 6,027
3. अररिया 6,042
4. किशनगंज 2,717
5. सहरसा 8,778
6. सुपौल 8,475
7. मधेपुरा 8,930
8. भागलपुर 19,336
9. बांका 6,856
10. खगड़िया 6,788
11. शेखपुरा 2,343
12. जमुई 5,767
13. लखीसराय 3,477
14. मुंगेर 6,446
कुल – 1,01,362

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें