पूर्णिया : नगर निगम क्षेत्र में सड़क निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलना अब तय हो गया है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन तैयार है. सड़क बनाने में रुकावट डाल रहे अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो चुकी है. समझा जाता है कि इस दिशा में अगले एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई शुरू हो जायेगी. फिलहाल चिह्नित किये गये 35 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
Advertisement
लाइनबाजार का कब्रिस्तान रोड होगा अतिक्रमण से मुक्त, 35 लोग चिह्नित
पूर्णिया : नगर निगम क्षेत्र में सड़क निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलना अब तय हो गया है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन तैयार है. सड़क बनाने में रुकावट डाल रहे अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो चुकी है. समझा जाता है कि इस दिशा में अगले एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई […]
दरअसल, अब शहर के लाइन बाजार स्थित डा. भीएन सिन्हा के क्लिनिक से कब्रिस्तान होते हुए अरबिया कॉलेज से नेवालाल चौक तक सड़क का पक्कीकरण होना है. लेकिन सड़क की जमीन को लोग जगह-जगह अतिक्रमण किये हुए हैं. इसके कारण सड़क का काम शुरू नहीं हो पा रहा है.
निगम के बारंबार आग्रह के बावजूद लोग स्वेच्छा से सड़क की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कर रहे हैं जिससे सड़क निर्माण में विलंब हो रहा है. नगर निगम प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया और सर्वे कराने के बाद सड़क के 35 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया है जिन्हें नोटिस भेजी जा रही है.
सड़क बनाने में अतिक्रमण सबसे बड़ा बाधक है. सड़क अतिक्रमण को लेकर 35 लोगों को चिह्नित किया गया है. सभी को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू है. जल्द ही सभी अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलेगा. सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त पूर्णिया
अब आग्रह नहीं, होगी कार्रवाई
नगर निगम अब स्वेच्छा से स्वेच्छा से सरकारी जगह खाली करने की छूट देने को तैयार नहीं. निगम अब सीधा बुलडोजर के साथ इस सड़क पर उतरने के मूड में आ गया है. इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.
यहां उल्लेख्य है कि इसी वर्ष बीते 13 अगस्त को सांसद, विधायक, महापौर, उपमहापौर सहित पार्षदों की मौजूदगी में इस सड़क का शिलान्यास किया गया था. लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हो सका. इसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है और सड़क निर्माण के लिए आम जनता का दबाव भी लगातार बन रहा है.
दशकों से जर्जर पड़ी है सड़क, बरसात में पैदल चलना भी होता है मुश्किल
लाइन बाजार स्थित डा. भी एन सिन्हा के निजी क्लिनिक से कब्रिस्तान होते हुए अरबिया कॉलेज से नेवालाल चौक तक जाने वाली यह सड़क कई दशकों से जर्जर पड़ी हुई है. बारिश होने के बाद सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.
बारिश के दिनों में आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं आम बात है. वर्तमान में भी सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढे होने से लोग हिचकोले खाते हैं. अभी भी आये दिन लोग सड़क पर गड्ढा होने के चलते गिर पड़ते हैं.
सड़क निर्माण की पहल मेयर सविता सिंह की ओर से की गयी है पर विडम्बना है कि जगह-जगह सड़क की जमीन अतिक्रमित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण का जो काम एक महीने के भीतर होना चाहिए था उस काम में तीन महीने बाद भी नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement