27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को 30 सितंबर तक करें ओडीएफ: डीएम

पूर्णिया : डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिले को 30 सितंबर तक खुले से शौच मुक्त (ओडीएफ) करना है. इसमें किसी भी स्तर से कोताही नहीं चलेगी. सरकार के इस महत्वपूर्ण एवं जनसरोकार की इस योजना में थोड़ी सी भी उदासीनता बरतने वाले नपेंगे. डीएम राहुल कुमार समाहरणालय सभाकक्ष में ओडीएफ की समीक्षा कर […]

पूर्णिया : डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिले को 30 सितंबर तक खुले से शौच मुक्त (ओडीएफ) करना है. इसमें किसी भी स्तर से कोताही नहीं चलेगी. सरकार के इस महत्वपूर्ण एवं जनसरोकार की इस योजना में थोड़ी सी भी उदासीनता बरतने वाले नपेंगे.

डीएम राहुल कुमार समाहरणालय सभाकक्ष में ओडीएफ की समीक्षा कर रहे थे और जिलेभर के बीडीओ एवं अन्य संबंधितों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. आज सुबह से ही संबंधित प्रखंडों में जाकर आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों से बात करवायी गयी है. जिससे पता चला कि बहुत से शौचालय बनने के बाद राशि भुगतान नहीं होने के कारण कार्य में सुस्ती आ गयी है.
डीएम के इस बात पर अमूमन सभी बीडीओ के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखनी लगी. समीक्षा बैठक में ही डीएम ने निर्देश दिया कि पूर्व में बने हुए शौचालय जिनका जियो टेगिंग हो चुका है उनका भुगतान 8 सितम्बर से पहले करा दें. जिले को खुले मे शौच से मुक्त करने के लिए सभी को प्रयास करना होगा.
तभी सरकार का यह मिशन ससमय पूरा हो सकेगा. जहां-जहां स्वेच्छाग्रही की आवश्यकता है वहां शीघ्र नियुक्ति करें. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर 2019 तक बनने वाले शौचालय का ही भुगतान ही निश्चित रूप से हो जाएगा. इसके बाद बनने वाले शौचालय का भुगतान होगा या नहीं इसकी जवाबदेही हमारी नहीं होगी.
अभी बनने वाले शौचालय का भुगतान एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा. जिनका जियो टेगिंग हो चुका है या जिनका शौचालय बन गया है उनके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 5 दिनों में 5 प्रतिशत शौचालयों का भुगतान कर देने का निदेश दिया गया.
डीएम ने पदाधिकारियों से उत्साहपूर्वक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. इसके लिए जहां आवश्यकता हो वहां बैनर, फ्लैक्स एवं चैपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने की सलाह दी. डीएम ने कहा पूर्णिया जिला में मेरा पहला काम है. इसे आप सभी को मिलकर पूरा करना है.
ईंट की समस्या या राजमिस्त्री की कमी होगी तो उसे बगल के जिलों से भी पूरा किया जाएगा. वार्डो में अधिकतम 25-30 शौचालय ही निर्माण को बचे हुए हैं. जिसे पूरा करने के लिए सभी को लक्ष्य दिये जा रहे हैं. जो स्वेच्छाग्रही पंचायतों में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह-शाम लोगों को शौचालय बनवाने में प्रोत्साहित करेंगे.
बैठक में उप विकास आयुक्त अमन समीर, नगर निगम के आयुक्त विजय सिंह, अपर समाहर्ता तारिक इकबाल, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, डीपीएम, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें