पूर्णिया : अपनी मांगों के समर्थन में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत ने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय दफादार चौकीदार कोतवार पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवधेश सिंह कर रहे थे.
Advertisement
मांगों के समर्थन में दफादार चौकीदार ने किया प्रदर्शन
पूर्णिया : अपनी मांगों के समर्थन में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत ने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय दफादार चौकीदार कोतवार पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवधेश सिंह कर रहे थे. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर संत सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष जीतू सिंह एवं उप कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह […]
मौके पर राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर संत सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष जीतू सिंह एवं उप कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्ष 1990 से 5 मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत दफादार चौकीदारों के शेष बचे आश्रितों को बहाल करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि जब तक आश्रितों के बहाली के रास्ता साफ नहीं हो जाता तब तक अनवरत संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने दफादार चौकीदार को एसीपी का लाभ देने की मांग की.
मौके पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, शिव कुमार पासवान, रामदेव पासवान, परमेश्वर हरिजन, गौरी ऋषिदेव, बालदेव पासवान, शिव कुमार, पंचानंद राय, श्याम राय, नवीन कुमार झा, गणेश लाल आदि मौजूद थे. प्रदर्शन के बाद संघ की ओर से प्रमंडलीय आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement