पूर्णिया : किड्जी जानी किड्स में चल रहे समर कैंप के दौरान पर्यावरण दिवस के मौके पर स्कूल के निदेशक त्रिदीप कुमार दास एवं शिक्षिकाओं के संरक्षण में बच्चों ने पौधरोपण किया. इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने बच्चों को वृक्ष लगाने से पर्यावरण को होने वाले फायदे की जानकारी दी.
बच्चों को बताया गया कि कैसे हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी है. बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्कूल के निदेशक त्रिदीप दास ने कहा कि संतुलित पर्यावरण के लिए भू भाग के करीब 33 प्रतिशत भागों में वृक्षों का होना आवश्यक है और वृक्षों की संख्या पर्याप्त होने से पर्यावरण संतुलित रहता है. और संतुलित पर्यावरण से बरसात, गर्मी और ठंडी में संतुलन बना रहता है.
इस मौके पर उपस्थित शिक्षिकाओं में मल्लिका, अराधना, मुसर्रत, ज्योति, रेखा, प्रीति, चैताली, पूनम, कल्पना, पिंकी, फलक, आरती, तरन्नुम, तुलिका, डेजी एवं सुरभि का नाम शामिल है. समारोह में शामिल होने वाले बच्चों में शताक्षी, माही, कृषु, प्रत्युष, मुसर्रत, शमाना, मिनी, कौशल, कीर्ति, जैद, फातिमा, सेजल, अंशु, अंसिका, अक्षत, परी, यशस्वी, मयंक, अभिनव, अभिषेक एवं हर्ष का नाम शामिल है.