पूर्णिया : चर्चित साहित्यिक संगठन तरूणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद ने कला भवन, पूर्णिया में पूर्व निदेशक विजयनन्दन प्रसाद की अध्यक्षता में नव संवतसर समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता विधायक विजय खेमका, मुख्य अतिथि डाॅॅ प्रभात नारायण झा व विशिष्ट अतिथि प्रो देव नारायण देव थे.
Advertisement
तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद ने मनाया विक्रम संवत 2076
पूर्णिया : चर्चित साहित्यिक संगठन तरूणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद ने कला भवन, पूर्णिया में पूर्व निदेशक विजयनन्दन प्रसाद की अध्यक्षता में नव संवतसर समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता विधायक विजय खेमका, मुख्य अतिथि डाॅॅ प्रभात नारायण झा व विशिष्ट अतिथि प्रो देव नारायण देव थे. कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ के के चौधरी […]
कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ के के चौधरी ने किया. समारोह का आरंभ स्वागत भाषण एवं वंदना पाठ से किया गया. आयोजित विचार सत्र में कलाधर जी श्रवण अमनेश्वर, बाबा बैद्यनाथ, प्रो देव नारायण देव ने विक्रम संम्वत को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया. विजय खेमका ने संस्कृति के प्रचार-प्रसार में परिषद की सराहना करते हुए नयी पीढ़ी में भारतीयता व राष्ट्रीयता का भाव जगाया.
मुख्य अतिथि पूर्णिया आकाशवाणी के केंद्र निदेशक डाॅ प्रभात ना. झा ने भारतीय संस्कृति के सच को बौद्धिक स्वरूप में पहचानने और अपनाने की बात की. अपने अध्यक्षीय भाषण में विजयनन्दन प्रसाद ने कहा विक्रम संम्वत का महत्व है और रहेगा.
इसे कोई नहीं मिटा सकता. विचारसत्र के बाद कवि सम्मेलन में दिनकर दिवाना, कैलाश बिहारी चौधरी, किशोर यादव, शैल प्रजापति शैल (मुंगेर), रंजीत तिवारी (कटिहार), अमन सिंह, गंगेश पाठक, संजय सनातन, महेश विद्रोही, बाबा बैद्यनाथ, उमेश उत्पल, गौरी शंकर झा, प्रो देव ना. देव आदि ने अपनी-अपनी कविताओं से सबों को प्रभावित किया. कार्यक्रम के अंत में सचिव मनीष यादव ने धन्यवाद ज्ञापित कर सबों को नववर्ष की बधाई दी. इसी दौरान उपस्थित लोगों के बीच खीर पान कराया गया. इसे सफल बनाने में मोहित, शंभू वर्मा आदि का योगदान रहा.
परिजनों ने तीन घंटे किया यातायात ठप
चिमनी पर कच्ची सड़क के किनारे करीब आठ फीट पानी भरे गड्ढे में गिरा, अगले दिन पड़ी लोगों की नजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement