21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि से आम व लीची के उत्पादन पर मंडरा रहा खतरा

पूर्णिया : रविवार की रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से आम व लीची के रिकार्ड उत्पादन की योजना पर खतरा मंडराने लगा है. ओलावृष्टि के कारण दोनों फलों के मंजर बड़े पैमाने पर झड़ गये हैं. यह अलग बात है कि बारिश ने मक्का एवं अन्य दलहनी फसलों को लाभ पहुंचाया है जबकि किसानों के […]

पूर्णिया : रविवार की रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से आम व लीची के रिकार्ड उत्पादन की योजना पर खतरा मंडराने लगा है. ओलावृष्टि के कारण दोनों फलों के मंजर बड़े पैमाने पर झड़ गये हैं. यह अलग बात है कि बारिश ने मक्का एवं अन्य दलहनी फसलों को लाभ पहुंचाया है जबकि किसानों के एक पटवन का खर्च भी बच गया है.

गौरतलब है कि रविवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने आम व लीची उत्पादकों की परेशानी बढ़ा दी है. इससे खास तौर पर आम व लीची को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि ओलावृष्टि बहुत देर तक नहीं हुई पर आम व लीची उत्पादक इसे खतरे की घंटी मान रहे हैं.
सोमवार के लिए भी मौसम विभाग द्वारा जारी आंधी और बारिश के पूर्वानुमान से आम उत्पादक सहमे हुए हैं. सोमवार को सुबह से मौसम का तेवर भी कुछ ऐसा रहा कि लोग आंधी और बारिश को लेकर सशंकित रहे. हालांकि दिन में बारिश नहीं हुई पर आसमान में दिन भर बादलों ने डेरा जमाए रखा .
पूर्णिया के प्रगतिशील कृषक एवं किसान श्री से सम्मानित सुमन चौधरी बताते हैं कि ओलावृष्टि बहुत नहीं हुई है पर अगर अधिक होती तो इससे काफी नुकसान हो जाता. श्री चौधरी की मानें तो बारिश नुकसान पहुंचाने वाली नहीं हुई बल्कि यह किसानों को फायदा पहुंचा गयी.
उन्होंने बताया कि इस बारिश से सभी फसलों को लाभ मिलेगा. खास तौर पर अभी मूंग की बुआई हुई है जिसे काफी फायदा हुआ है जबकि एक पटवन का खर्च भी बच गया है. बरसौनी के किसान जनार्दन त्रिवेदी कहते हैं कि आम व लीची को भले ही थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा है पर अन्य फसलों को लाभ ही लाभ है.
यहां उल्लेख्य है कि पिछले साल 50 हजार टन से अधिक आम का उत्पादन हुआ था. इसके पहले 2017 में 47 हजार टन और 2015 में 42 हजार टन आम का उत्पादन हुआ था. आम उत्पादकों की मानें तो इस साल 55 से 60 टन के बीच आम उत्पादन की उम्मीद बंधी हुई है. आम उत्पादक कहते हैं कि मौसम की बेरुखी इसी तरह बनी रही तो उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा.
मौसम की बेरुखी से आज भी राहत नहीं
मौसम की बेरुखी से मंगलवार को भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान तापमान में भी गिरावट की गुंजाइश बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में आये कम दबाव के चलते पूरे प्रमंडल में मौसम का मिजाज बदल गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को थंडरिग के साथ साथ तेज हवा और बारिश की संभावना है. इधर, सोमवार को पूर्णिया का मौसम काफी ठंडा रहा. पूरा दिन बादल छाए रहे और हवा भी चलती रही. देर रात तक बारिश की संभावना बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें