पूर्णियाः छड़ से लदे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी. दुर्घटना बुधवार को केहाट थाना क्षेत्र के मरंगा रोड की बतायी गयी है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी परंतु उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूर की मौत छड़ के नीचे दब जाने से हुई. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पोखड़िया के मोइउद्दीन को हिरासत में लिया है. मृतक मजदूर का नाम नरेश बताया गया जो मूल रूप से बेगूसराय का निवासी है. वह गुलाबबाग के केडिया ट्रेडिंग में मजदूरी करता था और वहीं सुनौली चौक के निकट अस्थायी रूप से रहता था. घटना के संबंध में चालक मोइउद्दीन ने बताया कि गुलाबबाग स्थित केडिया ट्रेडिंग से लगभग चार टन छड़ लेकर बायपास रोड से सिपाही टोला जा रहा था.
इसी क्रम में मरंगा रोड पर जजर्र सड़क के कारण ट्रैक्टर पलट गयी. मामले को लेकर केहाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गयी. ट्रैक्टर पलटने से मजदूर छड़ के नीचे दब गया था. जेसीबी मशीन लगवा कर छड़ के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकाल कर तुरंत सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. श्री मेहता ने कहा कि बचाव कार्य में नगर निगम के कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे.