27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350 करोड़ से बनेगा 500 बेड वाला पूिर्णया मेडिकल काॅलेज : मंगल पांडे

पूर्णिया : इस साल के अंत तक पूर्णिया मेडिकल काॅलेज की नींव डाल दी जायेगी. पांच सौ बेड वाले इस अत्याधुनिक मेडिकल काॅलेज के भवन निर्माण पर करीब साढ़े तीन सौ करोड़ खर्च होंगे. अगले तीन साल के अंदर भवन निर्माण का काम पूरा होगा. यह घोषणा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने की. […]

पूर्णिया : इस साल के अंत तक पूर्णिया मेडिकल काॅलेज की नींव डाल दी जायेगी. पांच सौ बेड वाले इस अत्याधुनिक मेडिकल काॅलेज के भवन निर्माण पर करीब साढ़े तीन सौ करोड़ खर्च होंगे. अगले तीन साल के अंदर भवन निर्माण का काम पूरा होगा. यह घोषणा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने की. श्री पांडे बुधवार को पूर्णिया सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सूबे के

पहले मॉडल लेबर रूम का उद्घाटन करने आये थे.
उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज के भवन निर्माण की टेंडर की अंतिम तिथि 4 जून तय की गयी है. जुलाई के प्रथम सप्ताह तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इसका शिलान्यास कर लिया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पूर्णिया के सदर अस्पताल परिसर में खुलने वाले इस मेडिकल काॅलेज में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. अभी सदर अस्पताल में 200 बेड हैं. मेडिकल काॅलेज के बाद इसमें 300 बेड और जोड़ दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि भविष्य में जरूरत पड़ी तो और 200 बेड की व्यवस्था की जायेगी. इसके बनने में 36 माह लगेंगे.
भूकंपरोधी भवन का होगा निर्माण
इस मेडिकल कॉलेज का भवन न केवल भूकंपरोधी होगा बल्कि फायर प्रूफ भी होगा. इस मेडिकल काॅलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए छात्रावास की भी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा ऑडिटोरियम, वातानुकूलित लाइब्रेरी की भी व्यवस्था होगी. मेडिकल काॅलेज में 9 ओटी मॉडलर भी बनेगा.
पटना में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा होस्पिटल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पटना में न केवल देश बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल खोले जाने की योजना है. एक साथ 5 हजार बेड वाले इस अस्पताल का निर्माण पीएमसीएच में कराया जायेगा. इसके लिए डिजाइन तैयार कराया जा रहा है. सीएम और डिप्टी सीएम ने भी इस अस्पताल के लिए अपनी सहमति जता दी है.
इस साल के अंत तक डाली जायेगी पूर्णिया मेडिकल काॅलेज की नींव
पूर्णिया के 27 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास 28 मई को
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पूर्णिया के स्वास्थ्य क्षेत्र में 50 नयी योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. इन योजनाओं पर 27 करोड़ 9 लाख 51 हजार खर्च होंगे. आगामी 28 मई को पटना में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में इन योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं को मंजूरी दी गयी है उनमें 6 लाख 29 हजार की लागत से बायसी में एएनएम सेंटर, जिले में 9 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एवं पांच प्रखंडों में 40 उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. ये सभी योजनाएं अगले एक-डेढ़ सालों में पूरी कर ली जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें