पूर्णियाः बिहार राष्ट्रभाषा परिषद के निदेशक डा जयकृष्ण मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर नैतिकता का आदर्श प्रदर्शन किया है. डा मेहता ने कहा कि उन्होंने जनादेश का सम्मान करते हुए अपने पद पर बने रहना उचित नहीं समझा.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आदर्श पुरुष रहे हैं. उन्हें पद का कभी लोभ नहीं रहा. इसलिए लोकसभा चुनाव में राज्य में इतनी बड़ी हार के बाद मुख्यमंत्री पद पर बने रहना उन्होंने गवारा नहीं समझा. उन्होंने नीतीश कुमार के इस निर्णय का सम्मान किया है.