पूर्णिया : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी में भीष्म पितामह के रूप में जाने वाले रामानंद प्रसाद का बुधवार की अहले सुबह मधुबनी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वे जनसंघ काल से एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता रहे और भाजपा के स्थापना काल 1980 में भाजपा के जिलाध्यक्ष चुने गये थे. वर्ष 1980 में ही पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़े थे. उनके निधन से समस्त भाजपा परिवार सहित अन्य पार्टियों में शोक की लहर दौड़ गयी. कहा जाता है कि जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के निर्माण में और उन्हें आगे बढ़ाने में स्वर्गीय प्रसाद ने अपना जीवन अर्पण कर दिया. पार्टी के लिए उन्होंने 65 बीघा जमीन भी बेच दिया था.
BREAKING NEWS
नहीं रहे राजनीति के भीष्म पितामह रामानंद प्रसाद
पूर्णिया : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी में भीष्म पितामह के रूप में जाने वाले रामानंद प्रसाद का बुधवार की अहले सुबह मधुबनी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वे जनसंघ काल से एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता रहे और भाजपा के स्थापना काल 1980 में भाजपा के जिलाध्यक्ष चुने गये थे. […]
स्वर्गीय प्रसाद बेहद ही सरल स्वभाव के थे. वे एक कुशल संगठन कर्ता और दूरदर्शी नेता के रूप में जाने जाते थे. रामानंद प्रसाद का जन्म 1932 ईस्वी में हुआ. 10 वर्ष की आयु में ही संघ के संपर्क में आये.संघ में रहते हुए उन्होंने उच्चतम शिक्षा ग्रहण की. उस जमाने में उन्होंने डबल एमए किया था. उन्होंने डाकघर में सरकारी नौकरी भी की थी. वे संघ की स्थापना काल से अपने जीवन के अंतिम समय तक पार्टी से जुड़े रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement