17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नपत्र में गड़बड़ी को ले छात्रों का हंगामा, जाम

पूर्णिया : जिले में चल रहे मैट्रिक परीक्षा में शनिवार को आयोजित गणित विषय के प्रश्न पत्र को लेकर छात्रों ने सोमवार को स्थानीय लाइन बाजार स्थित सदर अस्पताल गेट के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर जमकर हंगामा किया और करीब दो घंटे तक मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इससे यातायात और आवागमन […]

पूर्णिया : जिले में चल रहे मैट्रिक परीक्षा में शनिवार को आयोजित गणित विषय के प्रश्न पत्र को लेकर छात्रों ने सोमवार को स्थानीय लाइन बाजार स्थित सदर अस्पताल गेट के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर जमकर हंगामा किया और करीब दो घंटे तक मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इससे यातायात और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.

छात्रों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न पत्र में पूछे गये प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के पूछे गये थे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि माउंट कार्मेल स्कूल केंद्र में विभिन्न विद्यालय के करीब 500 परीक्षार्थी शामिल हैं. छात्रों ने बताया कि पाठ्यक्रम से बाहर का प्रश्न होने से परीक्षार्थी प्रश्न का जवाब नहीं दे पाये. शिक्षा विभाग ने इस तरह का प्रश्न पत्र देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. गुस्साये छात्रों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के विरोध में जम कर

प्रश्नपत्र में गड़बड़ी…
नारेबाजी की. इसके बाद शाम को भी उग्र छात्रों ने अस्पताल गेट पर जमा होकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ दिया.
दो घंटे तक लगा रहा जाम
छात्रों के हंगामा से दोपहर एक से तीन बजे तक पूरी तरह जाम लगा रहा. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. यहां तक कि कई एंबुलेंस सेवा को भी छात्रों ने बाधित कर दिया. इसके साथ ही छात्रों ने एंबुलेंस में मरीज के साथ बैठे परिजनों के साथ हाथापाई भी की. छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान अस्पताल गेट पर खड़े एक एंबुलेंस का शीशा भी तोड़ दिया. करीब डेढ़ घंटे बाद सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ राज कुमार साह, केहाट थाना प्रभारी संतोष कुमार निराला, खजांची सहायक थाना प्रभारी पंकज कुमार, मधुबनी टीओपी थाना प्रभारी रवि कुमार चौधरी, महिला थाना प्रभारी माधुरी कुमारी सदल बल पहुंच कर छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया.
पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा
प्रश्न पत्र में गड़बड़ी से नाराज छात्र एक बार फिर सोमवार की शाम सड़क पर उतर आये. इस दौरान छात्रों ने पुन: यातायात बाधित कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों की टीम ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन छात्र उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सैफ के जवानों ने छात्रों को खदेड़ दिया. इसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें