पूर्णिया : जिले के लाखों भू-धारियों के पास करीब 17.50 करोड़ वर्षों से बकाया है. भू-धारी न तो स्वयं अदायगी करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और न ही अंचलों के राजस्व कर्मी. इतने बड़े बकाये को लेकर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है और सभी राजस्व कर्मचारियों को टास्क दिया है. साथ ही बड़े बकायेदारों को लाल नोटिस भेजने की भी तैयारी चल रही है. इससे आम भू-धारियों एवं राजस्वकर्मियों में खलबली मची हुई है.
Advertisement
भू-धारियों पर 17.50 करोड़ राजस्व बकाया
पूर्णिया : जिले के लाखों भू-धारियों के पास करीब 17.50 करोड़ वर्षों से बकाया है. भू-धारी न तो स्वयं अदायगी करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और न ही अंचलों के राजस्व कर्मी. इतने बड़े बकाये को लेकर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है और सभी राजस्व कर्मचारियों को टास्क दिया है. साथ ही बड़े […]
दरअसल राजस्व विभाग ने तीन माह पहले से ही राजस्व वसूली के लिए कमर कस ली है. इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों को टार्गेट भी दिया है. उस पर काम काफी धीमी गति से चल रहा है. अंचलों में इसके लिए न तो अभियान चल रहे हैं और न ही किसी तरह की सख्ती बरती जा रही है. पिछले कई माह से तो राजस्व रसीद नहीं होने का बहाना बनाया जा रहा था. इससे भी लोग कर्मचारियों से विमुख हुए थे. कई बार निश्चित राशि से भी अधिक वसूली की शिकायत भी आम रही हैं. उससे भी लोग अपनी रसीद कटाने अथवा राजस्व जमा करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. राजस्व कर्मचारियों की ऐसी हरकत भी राजस्व वसूली में खटास पैदा कर रही है.
भू-लगान में हुई वृद्धि. सरकार के निर्देशानुसार भू-लगान में वृद्धि हुई है. पूर्व से तयशुदा दर में पांच गुणा बढ़ाकर रसीद दी जा रही है. सभी कर्मचारी सीधे पांच गुणा बढ़ाकर रसीद दे रहे हैं. हालांकि छोटे भू-धारी इसमें कम उलझ रहे हैं. लेकिन बड़े भू-धारियों की परेशानी बढ़ी हुई है. हालांकि जिले के अधिकारी बताते हैं कि जब से राजस्व वृद्धि का आदेश आया है तब से ही नये दर से राजस्व वसूली जायेगी. इससे पूर्व का बकाया पुराने दर पर ही चलेगा.
मार्च तक की डेड लाइन. उपर्युक्त बकाया वसूली के लिए मार्च तक का डेड लाइन दिया गया है. राजस्व विभाग ने सभी कर्मचारियों को मासिक लक्ष्य एवं साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. समय-समय पर समीक्षा भी की जा रही है. कौन से राजस्व कर्मचारी किस पंचायत में काम कर रहे हैं उस पर भी मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम की तरह निगरानी की जा रही है. इसके बाद राजस्व कर्मियों की विभागीय तौर पर खैर-खबर ली जायेगी.
बड़े बकायेदारों की बन रही सूची. कम से कम 20 हजार से अधिक का बकाया रखने वालों की सूची मौजावार बनायी जा रही है. ऐसे लोगों से पहले संपर्क स्थापित कर वसूली करने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद यदि वे भुगतान की अनदेखी करते हैं तो विभाग उन्हें लाल नोटिस कर देगा. उससे भी यदि कोई आनाकानी हुई तो वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस भी दर्ज करने का प्रस्ताव बनाया गया है.
अब तक सवा सात करोड़ की वसूली हुई है. शत-प्रतिशत वसूली की जानी है. इसमें उदासीनता बरतने वाले राजस्व कर्मचारी एवं सीओ पर कार्रवाई होगी. बड़े बकायेदारों से भी सख्ती से वसूली के लिए राजस्व कर्मचारियों को डोर-टू-डोर संपर्क करने को कहा गया है.
डा रवीन्द्रनाथ, एडीएम, पूर्णिया
कहां कितना है बकाया
अंचल राशि
डगरूआ 1,19,93,325
केनगर 1,35,73,424
भवानीपुर 96,44,933
श्रीनगर 58,87,466
पूर्णिया पूर्व 1,65,84,630
बनमनखी 2,00,90,908
बीकोठी 96,33,686
कसबा 1,02,70,883
बायसी 96,12,728
रूपौली 1,67,64,078
धमदाहा 2,00,63,035
जलालगढ़ 59,94,812
बैसा 98,33,704
अमौर 1,53,02,144
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement