पूर्णिया : शास्त्री नगर स्थित लिटल एंजल प्राइमरी स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. इसके अलावा विद्यालय के नये ब्लॉक का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक विजय खेमका व विशिष्ट अतिथि डा डी राम ने किया.समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बच्चों ने विभिन्न थीम पर आकर्षक डांस प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. बच्चों के बीच सांता आकर्षण का केंद्र बना रहा. अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक वैभव चौहान व विशेक चौहान ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री खेमका ने कहा कि छोटे बच्चे का भविष्य निर्माण का जो बीड़ा स्कूल प्रबंधन ने उठाया है,
वह सराहनीय है. जबकि डा डी राम ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने जो अपनी कला का प्रदर्शन किया है उससे जाहिर है कि इन बच्चों के भीतर असीम संभावनाएं छिपी हुई है. जरूरत इस बात की है कि इन बच्चों की प्रतिभा को बेहतर ढंग से उभारा जाये. प्राचार्या वीणा सिंह ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों का बेहतर भविष्य निर्माण है और शिक्षा के उच्च स्तर तक पहुंचाना विद्यालय की प्राथमिकता है. इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे.