पूर्णियाः डकैतों ने शुक्रवार की रात सदर थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित सरना चौक के समीप पीट-पीट कर किराना व्यवसायी की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम लक्ष्मी साह (43 वर्ष) है. वह मधेपुरा जिले के पुरैनी गांव का मूल निवासी है. वह पिछले पांच-छह वर्षो से यहां रह कर व्यवसाय करता था और बच्चों को
पढ़ाता था. घटना की रात सशस्त्र डकैतों ने उसके घर लूटपाट मचाया. विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. गृहस्वामी की पत्नी बीच-बचाव के लिए आयी, तो डकैतों ने उसे भी पीट कर अधमरा कर दिया. महिला को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. लोगों का कहना है कि करीब आधे दर्जन डकैतों ने उसके घर पर धावा बोला. डकैतों ने उसकी पिटाई रॉड व हथौड़े से की. डकैतों की मंशा डकैती नहीं, बल्कि उसकी हत्या करना था. हत्या के बाद घर का सारा सामान लेकर चलते बने. चीख पुकार सुन कर आस पड़ोस के लोग उसके घर पहुंचे. घायल दंपति को ऑटो से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी प्रसाद साह को मृत घोषित कर दिया. जबकि मृतक की पत्नी फूलो देवी की हालत गंभीर बनी हुई है.
कैसे दिया घटना को अंजाम
स्थानीय लोगों के अनुसार डकैत बांस से बने सीढ़ी लेकर पहुंचे थे. डकैत सीढ़ी के माध्यम से घर के छत से प्रवेश कर गये और दरवाजा बंद करने के बाद घटना को अंजाम दिया. डकैतों का दो ग्रुप बन गया. एक ग्रुप सारा सामान खोजने में लग गया, तो दूसरा ग्रुप गृहस्वामी पर टूट पड़े. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना, सहायक थाना व सदर मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक हथौड़ी, अपराधियों का मोबाइल व बांस की सीढ़ी बरामद किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक लक्ष्मी साह हत्या के एक मामले का आरोपी भी था. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.