पूर्णिया : सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में 551 विभिन्न वादों का निबटारा हुआ. लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने दीप प्रज्जविलत कर किया. इस मौके पर व्यवहार न्यायालय में 12 बेंच बनाये गये थे. इस मौके पर वैवाहिक मामले से संबंधित चार मामले सुलह के आधार पर निबटाये गये. वहीं एसबीआइ के 28 मामले का निबटारा हुआ. जिसमें 4 लाख 73 हजार 950 रुपये की वसूली हुई. क्लेम केश के तहत 24 मामलों का निबटारा हुआ.
इसमें समझौता के तहत 1 करोड़ 20 लाख 48 हजार 500 रुपये तय हुआ. बिजली संबंधित 57 वादों को निबटारा हुआ जिसके तहत 19 लाख 85 हजार 557 रुपये की वसूली हुई. दूसरी ओर 45 आपराधिक मामले और दो आर्म्स एक्ट का मामला निबटाया गया. एक अन्य बेंच पर बिजली के 62 मामले निबटाये गये. इस मौके पर परिवार न्यायालय के जज मनमोहन शरण लाल, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र रजक, सीजीएम अवधेश कुमार, एसीजेएम परीमल कुमार मोहित, विजीयेश चौधरी, एसडीजेएम नवीन कुमार श्रीवास्तव, दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव, आशीष कुमार अग्निहोत्री, रोहित कुमार के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. वहीं लोक अदालत की मॉनिटरिंग सचिव कृष्ण गोपाल कर रहे थे. बायसी प्रतिनिधि अनुसार, अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय में शनिवार को लोक अदालत लगाया गया. लोक अदालत के लिए दो टेबुल लगाया गया था.
प्रथम टेबुल में सब जज संजय कुमार और अधिवक्ता गुलाम सरवर थे. दूसरे टेबुल में मुंसफ मनीष कुमार जायसवाल और अधिवक्ता सुभाष प्रसाद वर्मा थे. बायसी प्रखंड के 111 नामांतरण वाद, अमौर के 86 नामांतरण वाद और डगरूआ के 35 नामांतरण वाद का निबटारा किया गया. कुल 38 आपराधिक मामलों का निबटारा हुआ. कुल सेटलमेंट 93 लाख 33 हजार 782 रुपया हुआ. जिसमें 23 लाख 15 हजार 922 रुपये की वसूली हुई. सबसे ज्यादा वसूली भारतीय स्टेट बैंक की हुई. मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार सिंह, रोशन राज तिवारी, संजय कुमार सिन्हा, पिंकल कुमार सिंह, उदयकांत ठाकुर आिद मौजूद थे.