पूर्णिया : त्योहार का मौसम बीत चुका है. पहली बार ऐसा हुआ कि त्योहार के मौसम में भी बाजार में कुछ अधिक सरगर्मी देखी गयी. जिसका असर खुदरा बाजार पर भी दिखायी पड़ा. वहीं त्योहार समाप्त होने के बाद थोक बाजार की स्थिति त्योहार से पहले जैसी हो गयी है. एक बार फिर जीएसटी के कागजी उलझन में थोक बाजार फंसा हुआ नजर आ रहा है. कुल मिला कर स्थिति बाजार के लिहाज से बेहतर नहीं कही जा सकती है.
Advertisement
थोक बाजार की स्थिति जस की तस कायम
पूर्णिया : त्योहार का मौसम बीत चुका है. पहली बार ऐसा हुआ कि त्योहार के मौसम में भी बाजार में कुछ अधिक सरगर्मी देखी गयी. जिसका असर खुदरा बाजार पर भी दिखायी पड़ा. वहीं त्योहार समाप्त होने के बाद थोक बाजार की स्थिति त्योहार से पहले जैसी हो गयी है. एक बार फिर जीएसटी के […]
चावल : कतरनी 5400 अरवा सोनम 3200, कतरनी अरवा 5100, उसना सोनम 3300, मीनीकेट 3200, परमल 2850, सोरना मंसूरी 2750 से सोरना 2700, बासमती 3800
तेल : सरसो तेल 1200 से 1350, महात्मा 1350, डबल शेर 1210, टाइगर 1130, टेलीफोन 1100, गिरिराज 1150 एवं आसाम गोल्ड 1030 रुपये बिक रहा है.
मसाला : जीरा 11900, मरीच 65000, धनिया 6400, अजवाइन 12000, मेथी 5000, मगरैंला 8000 से 9000, सौफ 10000, मिर्च 5600, हल्दी 5600 एवं लहसून 3500 रुपये
आटा : आशीर्वाद 153 रुपये में पांच किलो, पतंजलि 175 रुपये में पांच किलो, खुला आटा 22 रुपये प्रति किलो, मैदा 29 रुपये प्रति किलो, सूजी 31 रुपये प्रति किलो
दाल : अरहर दाल 6700 रुपये प्रति क्विंटल, चना दाल 6400 रुपये क्विंटल, मसूर दाल 5600 रुपये क्विंटल, मूंग दाल 7000 रुपये क्विंटल, उड़द दाल 7100 रुपये क्विंटल, चना गोटा 5800 रुपये क्विंटल, मटर दाल 2800 रुपये क्विंटल, मटर 2700 रुपये क्विंटल, रजमा 7000 रुपये क्विंटल, मूंग 6000 रुपये क्विंटल
रिफाइन : 15 किलो पामोलिन वेस्ट प्वाइस 1150 रुपये, रुचि गोल्ड 1130 रुपये और पायल 1120 रुपये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement