अमौर : प्रखंड क्षेत्र में आयी भीषण बाढ़ की चपेट में जहां कई कच्ची एवं पक्के घर गिरने लगे हैं वहीं पानी में डूब कर सात लोगों की मौत की खबर है. मौत की पुष्टि तब हुई जब मृतक के परिजनों ने लाश बरामद की. इससे एक दिन पूर्व आठ लाशें बरामद हुई थीं. इस प्रकार पिछले दो दिनों के अंदर बाढ़ के पानी में डूब कर मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है.
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को जिनकी लाश बरामद की गयी है उनमें धुरपैली पंचायत के वार्ड छह के निवासी दुर्गेश विश्वास की पुत्री श्रृष्टि कुमारी, बालूगंज निवासी आशु मंडल की मां मिजुआ देवी, ज्ञानडोभ पंचायत के सुरजापुर निवासी महरूम हिमायत की पत्नी बीबी पुतली, नागर टोल निवासी सत्तार के पुत्र मुमताज, खरैया पंचायत के गेरिया बलुआ निवासी रकीब की पत्नी बीबी हसीना, नितेंद्र संथाल टोला लखन टुड्डू के पुत्र स्टीफन टुड्डू, लालटोली पिपरा के मुजफ्फर की की पत्नी बीबी आशियाना बेगम शामिल है. बाढ़ के पानी में डूब कर मरने की पुष्टि मृतकों के संबंधित पंचायत के मुखिया ने की है. बताया जा रहा है कि इसकी सूचना अमौर थाना एवं अंचल को दे दी गयी है. इधर आज भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है.
लेकिन लोगों की परेशानियां उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है. कहा जा रहा है कि अमौर में जलप्रलय की स्थिति में कितने लोग काल-कवलित हुए हैं, इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है. लेकिन अभी भी कई लोग अपने परिवार से बिछड़े हुए बताये जा रहे हैं. सैकड़ों की तादाद में इलाके के मवेशी भी बाढ़ में समा गये. सूत्रों ने बताया कि बायसी और बैसा के बीच फकीर टोला पुल भी ध्वस्त हो गया है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. उधर परमान नदी पर बना चर्चित पलसा घाट पुल के एक तरफ कटान तेज हो गया है. प्रशासन उसे बचाने का प्रयास कर रही है. लेकिन काफी तेज गति से चल रही जलधारा में कटान रूकने का नाम नहीं ले रही है. इससे स्थिति अब खराब होती जा रही है. इधर अमौर क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता जहांगीर आलम ने बताया कि प्रशासनिक तौर पर राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. क्षेत्र में कम्युनिटी कीचन चलाया जा रहा है. राहत शिविरों में भी पका-पकाया भोजन दिया जा रहा है. कम्युनिटी कीचन की संख्या बढ़ायी जा रही है. क्षेत्र में बायसी के एसडीएम शशांक शुभंकर लगातार दौरा कर रहे हैं. एसडीएम श्री शुभंकर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक आपात बैठक कर सार्वजनिक स्थलों एवं विद्यालयों में कम्युनिटी कीचन चलाने का निर्देश दिया. श्री आलम ने बताया कि ऊंचे स्थानों पर मेडिकल कैंप भी चल रहा है.