अजीत सरकार का 19वां शहादत दिवस मनाया
Advertisement
तीन तलाक व मंिदर-मसजिद पर उलझा रहा केंद्र : अवधेश
अजीत सरकार का 19वां शहादत दिवस मनाया माकपा की िजला कमेटी व कार्यकर्ताओं ने मनाया शहादत दिवस पूर्णिया : मार्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी की जिला कमेटी की ओर से बुधवार को पूर्व विधायक कामरेड शहीद अजीत सरकार की 19वीं शहादत दिवस एवं उनकी धर्म पत्नी पूर्व विधायक स्व माधवी सरकार की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर […]
माकपा की िजला कमेटी व कार्यकर्ताओं ने मनाया शहादत दिवस
पूर्णिया : मार्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी की जिला कमेटी की ओर से बुधवार को पूर्व विधायक कामरेड शहीद अजीत सरकार की 19वीं शहादत दिवस एवं उनकी धर्म पत्नी पूर्व विधायक स्व माधवी सरकार की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद अजीत सरकार की प्रतिमा के सामने संकल्प दिवस आयोजित किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मजदूर, किसान एवं छात्र-नौजवानों ने हिस्सा लिया.
उपस्थित माकपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद अजीत सरकार की कुरबानी एवं संघर्षों को याद किया.
सभा को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने अजीत सरकार का क्रांतिकारी अभिनंदन करते हुए कहा कि आज भी देश और राज्य में पूंजीपतियों, सामंतों एवं भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली सरकार सत्ता में काबिज है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर गरीब किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार जनता के मूलभूत सुविधाओं से ध्यान हटाने के लिए गो हत्या, तीन तलाक और मंदिर-मसजिद जैसे मुद्दों को उछाल रही है.
वहीं माकपा की महिला नेत्री रामपरी ने अजीत सरकार को गरीबों और शोषितों का मसीहा बताया. जिला मंत्री सुनील सिंह ने किसानों एवं गरीबों को सहायता एवं जमीन देने के सरकारी घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गयी है कि लोग कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक-हार कर बैठ जाते हैं. सभा को संबोधित करते हुए जिला पार्षद सह युवा नेता राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जब-जब गरीबों पर भूख, गरीबी, शोषण और जुल्म बढ़ता रहेगा, तब-तब अजीत सरकार हमारे संघर्षों की प्रेरणा बन कर हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. कहा कि कामरेड सरकार के संघर्षों की धार को कुंद नहीं होने दिया जायेगा और हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. माकपा नेताओं द्वारा अजीत सरकार 19वीं शहादत दिवस के साथ-साथ अफार्कुर रहमान एवं हिरेंद्र शर्मा का शहादत दिवस भी मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने नेताद्वय के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर कामरेड मिथिलेश सिंह, करूणा गुप्ता, शिवो सिंह, प्रदीप भट्टाचार्य, करुणा गुप्ता, उमाशंकर रस्तोगी, मधुसूदन ऋषि, शिवनाथ सोरेन, सुधीलाल मुंडा, चंदन उरांव, सुदीप सरकार रीमा सरकार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement