27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Valentine Week : Rose Day के साथ शुरू हुआ प्रेमियों का पसंदीदा सप्ताह, जानें किस दिन क्या होता है खास

सात फरवरी से रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा जो 14 फरवरी को खत्म होगा. इस एक हफ्ते में लोग गुलाब का फूल, ग्रीटिंग्स कार्ड व अन्य उपहार देकर प्रेम का इजहार करते रहे हैं. प्यार के इस त्योहार को युवा बड़े ही जोर शोर से सात दिनों तक मनाते हैं.

फरवरी माह प्रेमियों का फेवरेट माह होता है. मंगलवार से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. इसे लेकर मार्केट भी पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. विशेष कर यंगस्टर्स स्पेशल गिफ्ट्स को लेकर अभी से प्लानिंग करने लगे हैं. कोई डिजिटली गिफ्ट बनवा रहा है तो किसी ने फोटो प्रिंट्स वाले गिफ्ट आइटम देने का प्लान किया है. सात फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त होगा.

रोज डे के लिए तैयार हैं पटना के बाजार 

रोज डे के लिए फूल बाजार तैयार है. इसे लेकर कंकड़बाग, कदमकुआं, पाटलिपुत्र काॅलोनी, नाला रोड, राजेंद्र नगर, बोरिंग रोड, राजा बाजार, डाकबंगला रोड, मीठापुर, न्यू मार्केट, हार्डिंग पार्क, आर ब्लाक, राजवंशी नगर इलाके में खुले अस्थायी फूल दुकानों पर लाल गुलाबों के साथ सफेद, पीला, बैंगनी आदि रंगों के गुलाब प्रेमियों के लिए विशेष रूप से मंगाया गया है.

50 रुपये प्रति पीस तक बिक रहा गुलाब 

दुकानदारों ने बताया कि गुलाब के फूल कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली से आता है. एक अनुमान के अनुसार दो लाख से अधिक गुलाब के फूल आज बिकने का इंतजार है. इनमें सिंगल गुलाब की मांग सबसे अधिक है. सिंगल गुलाब दस रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. फूल विक्रेता राहुल कुमार ने बताया कि सिंगल रोज के अलावा बुके की मांग भी है. कई युवाओं ने फूल के लिए एडवांस बुकिंग करा चुके हैं.

रोज डे से शुरू होगा लव वीक

  • वेलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी सात फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को गुलाब फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

  • वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन आठ फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने साथी या किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं.

  • नौ फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने जीवन की सारी कड़वाहट भूल कर मीठे व स्वादिष्ट चॉकलेट का आदान-प्रदान करते हैं.

  • 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है इस दिन लोग अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट कर अपना प्रेम प्रदर्शित करते हैं.

  • 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है, जिसमें रिश्तों को मजबूत बनाने व सुख-दुख में साथ रहने का वादा कर लोग अपना प्रेम प्रदर्शित करते हैं.

  • 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है.

  • 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है.

  • वीक के अंत में 14 फरवरी को लोग वेलेंटाइन डे मनाते हैं.

गिफ्ट को यादगार बनाने के लिए हो रही प्लानिंग 

प्रेमी एक दूसरे को इंप्रेस करने और उसे दिया गया गिफ्ट यादगार बनाने के लिए टैक्नोफ्रेंडली यंगस्टर्स डिजिटली मोड पर सेलिब्रेट करने का प्लान लगभग तैयार कर चुके हैं. इनमें यादगार मोमेंट्स वाली फोटोग्राफ्स, वीडियो व मैसेज बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ मूवी स्टाइल में बनवा रहे है. इसके अलावा डिजिटल प्रिंटिंग से मनचाहे गिफ्ट आइटम पर स्पेशल वन्स की फोटो प्रिंट करवाने के साथ उसमें मैसेज भी लिखवाए जा रहे हैं. मग, टीशर्ट, रुमाल, कैप आदि में फोटो प्रिंट हो रहे हैं.

संत वैलेंटाइन की स्थिति स्मृति में मनाया जाता है यह दिवस

ओरिया ऑफ जैकोबस डी वॉरिजिन की पुस्तक के अनुसार संत वेलेंटाइन की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. पुस्तक के अनुसार 14 फरवरी वर्ष 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था. तब से विशेषकर दुनिया के अधिकतर देशों के युवा व कपल वेलेंटाइन डे व वेलेंटाइन वीक मनाते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें