राज्य के 325 कॉलेजों में बीएड एडमिशन(bihar b.ed admission 2020) के लिए दूसरे दौर के लिए च्वाॅइस फीलिंग(b.ed choice filling last date 2020) 16 दिसंबर तक होगी. छात्रों को एक बार रि-सेट करने का मौका दिया गया है. इसके बाद चयनित छात्रों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी. जो अभ्यर्थी रिसेट नहीं करेंगे उनका पूर्व चयन ही बना रहेगा. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन (bihar b.ed registration 2020) नहीं किया है, वह भी अपना रजिस्ट्रेशन उक्त तिथियों को कर सकते हैं.
छात्रों द्वारा अभ्यर्थी के रिसेट करने के बाद उनके द्वारा पूर्व में किया गया दूसरी काउंसेलिंग और अपग्रेडेशन का चुनाव स्वत: रद्द हो जायेग. कॉलेज का आवंटन मेधा एवं कॉलेज चयन वरीयताक्रम के आधार पर ही होगा. यह अंतिम ऑनलाइन काउंसेलिंग(bihar b.ed counselling date 2020) है, इसके बाद कॉलेज आवंटित होने के बाद एडमिशन लेना आवश्यक होगा.
नोडल पदाधिकारी के अनुसार इस राउंड में अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज में नामांकन(bihar b.ed admission 2020) लेना आवश्यक होगा. इस राउंड के बाद अगली काउंसेलिंग और अपग्रेडेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. अगली राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग में जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिया जायेगा. उन्हें स्पॉट राउंड काउंसेलिंग में कोई दावेदारी नहीं बनेगी. 10890 विद्यार्थियों ने सेकेंड काउंसेलिंग के लिए आवेदन किया था. 846 विद्यार्थियों ने ब्लॉक एंड अपग्रेड ऑप्शन का चयन किया था. इसी के बाद रिसेट का ऑप्शन दिया गया था. क्योंकि बीएड में कुल 40 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली हैं.चयनित छात्रों को कॉलेज ससमय अपने डैशबोर्ड से लॉगइन कर नामांकित छात्रों का नामांकन स्वीकार कर डैशबोर्ड पर अपडेट करेंगे.
बिहार प्रदेश में लगभग 21 महाविद्यालय माइनरिटी कॉलेज भी हैं. उनमें 50% स्थान संबंधित समुदाय के सेट-बेड-2020 परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं, लेकिन इसके लिए सीइटी बीएड-2020 की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ऐसे छात्र भी 16 तक रजिस्ट्रेशन करा लें.
Also Read: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर आ रहे फर्जी कॉल, रहें सतर्क
दूरस्थ शिक्षा के लिए 14 से 16 दिसंबर तक जो काउंसेलिंग होनी उस काउंसेलिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. आगामी शेड्यूल की सूचना जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
चार वर्षीय बीएससी-बीएड, बीए-बीएड में नामांकन के लिए सीइटी-बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो अब तक नामांकन नहीं ले पाये हैं. वे 23 व 24 दिसंबर को विवि कैंपस में जुबली हॉल, नरगौना परिसर में जरूरी कागजातों के साथ नामांकन ले सकते हैं. दो दिनों तक ओपेन काउंसेलिंग होगी. नोडल पदाधिकारी के अनुसार यह अंतिम मौका है. इसके बाद नामांकन नहीं लिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट देख सकते हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan