13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen News : बिहार में स्कूल खोलने को लेकर सुगबुगाहट तेज, पटना के टॉप स्कूलों में कब से मिलेगा एडमिशन? यहां जानिए

School admiss ion Process patna, school reopen : बिहार में कोरोना वायरस और अनलॉक प्रकिया के बीच स्कूल खोलने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि सरकार नए साल में स्कूल खोलने का ऐलान कर सकती है. वहीं स्कूल प्रबंधन में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू करने की तैयारी में है

School Reopen : बिहार में कोरोना वायरस और अनलॉक प्रकिया के बीच स्कूल खोलने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि सरकार नए साल में स्कूल खोलने का ऐलान कर सकती है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने एडमिशन की प्रक्रिया (School Admission Process) भी शुरू करने की तैयारी में है. सत्र 2021-22 में एलकेजी में दाखिला से जुड़ी जानकारी अभिभावकों को देने के लिये शहर के विभिन्न स्कूलों ने नोटिस जारी कर दिया है. संत जेवियर हाइ स्कूल में 15 दिसंबर के बाद एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. स्कूल की ओर से जारी नोटिस में अभिभावकों को इस बात की जानकारी दी गयी है कि 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया जायेगा.

ऑनलाइन फॉर्म की कीमत 600 रुपये है जो नॉन रिफंडेबल है. यहां एलकेजी में कम से कम तीन साल छह महीना और ज्यादा से ज्यादा चार साल छह महीना उम्र के बच्चों को दाखिला मिलेगा. 31 मार्च 2021 तक बताये गये उम्र से कम व ज्यादा के बच्चों के लिये फॉर्म नहीं भरा जा सकता है. वहीं लोयोला माउंटेसरी स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिये ऑनलाइन एपलिकेशन फॉर्म 27 से 31 दिसंबर तक स्कूल की वेबसाइट से भरा जा सकता है. एलिकेशन फॉर्म की कीमत यहां 800 रुपये रखी गयी है. यहां एलकेजी में दाखिला के लिये बच्चे की उम्र 31 मार्च 2021 तक चार वर्ष होना चाहिये.

मेरी वार्ड किंडरगार्डेन में 17 दिसंबर के बाद मिलेगा एडमिशन फॉर्म- अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्डेन स्कूल में सत्र 2021-22 में एलकेजी में एडमिशन के लिये एपलिकेशन फॉर्म 17 दिसंबर के बाद स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. स्कूल की ओर से जारी नोटिस में एपलिकेशन फॉर्म की कीमत 700 रुपये बतायी गयी है. यहां पर एलकेजी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र अप्रैल 2021 तक चार साल होना चाहिये.

इन कागजातों को जुटा लें अभिभावक

– बच्चे व अभिभावक का आधार कार्ड

– बर्थ सर्टिफिकेट (नगर निगम)

– इंकम सर्टिफिकेट (नगर निगम)

– कास्ट सर्टिफिकेट (एससी, एसटी, ओबीसी)

– पासपोर्ट साइज फैमिली फोटोग्राफ (रिसेंट)

– पासपोर्ट साइज एप्लिकेंट फोटोग्राफ (रिसेंट)

– रेसिडेंस प्रूफ ( राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एलेक्ट्रिसिटी बिल)

एडमिशन फॉर्म निकलने की संभावित तिथि

संत कैरेंस हाइ स्कूल (गोला रोड)- 5 जनवरी

संत माइकल हाइ स्कूल – 15 दिसंबर

माउंट कार्मेल हाइ स्कूल- जनवरी के पहले सप्ताह

डॉन बॉस्को एकेडमी- दिसंबर के अंतिम सप्ताह

नॉट्रेडम एकेडमी- दिसंबर के तीसरे सप्ताह

Also Read: Bihar Coronavirus: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, शादी सहित धार्मिक और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे 200 तक लोग, पढ़ें- कोरोना पर क्या हैं नयी गाइडलाइंस

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें