संवाददाता, पटना
शहर के गोला रोड स्थित संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से शनिवार को कारगिल दिवस की याद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को स्कूल में बच्चों ने भारतीय सेना की शहादत को दर्शाते हुए वीर जवानों के शौर्य को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत की भी शानदार प्रस्तुति दी. बच्चों ने लघु नाटिका का मंचन किया. इस बीच बच्चों ने सैनिकों का रूप धारण कर कार्यक्रम प्रदर्शित किया. मौके पर स्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर तैनात वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करने को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में राष्ट्र के प्रति प्रेम और सैनिकों के लिए सम्मान की भावना जागृत होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है