35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना जंक्शन पर खुले रेलवे आरक्षण काउंटर, …जानें क्या हैं रेल यात्रा, टिकट वापसी और खानपान के नियम

पटना : रेलवे ने जून से 200 सामान्य ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने शुक्रवार से टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. रेलवे ने शुरू में कहा था कि टिकटें केवल ऑनलाइन ही मिलेंगी. हालांकि, बाद में रेलवे ने नयी घोषणा करते हुए आईआरसीटीसी एजेंट और रेलवे एजेंट से टिकट की बुकिंग की अनुमति दे दी है. आरक्षित रेलवे टिकट के लिए शुक्रवार को पटना जंक्शन पर रेलवे आरक्षित टिकट के चार काउंटर खोले गये. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सात दिन तक के आरक्षित टिकट दिये जा रहे हैं. रेलवे आरक्षित काउंटर सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुला रहेगा. हालांकि, वीवीआइपी और पासधारकों के लिए काउंटर पर रात आठ बजे तक टिकट काउंटर खुला रहेगा.

पटना : रेलवे ने जून से 200 सामान्य ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने शुक्रवार से टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि, आज पहले दिन काफी कम लोगों की उपस्थिति देखने को मिली. रेलवे ने शुरू में कहा था कि टिकटें केवल ऑनलाइन ही मिलेंगी. हालांकि, बाद में रेलवे ने नयी घोषणा करते हुए आईआरसीटीसी एजेंट और रेलवे एजेंट से टिकट की बुकिंग की अनुमति दे दी है. आरक्षित रेलवे टिकट के लिए शुक्रवार को पटना जंक्शन पर रेलवे आरक्षित टिकट के चार काउंटर खोले गये. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सात दिन तक के आरक्षित टिकट दिये जा रहे हैं. रेलवे आरक्षित काउंटर सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुला रहेगा. हालांकि, वीवीआइपी और पासधारकों के लिए काउंटर पर रात आठ बजे तक टिकट काउंटर खुला रहेगा.

Undefined
पटना जंक्शन पर खुले रेलवे आरक्षण काउंटर,... जानें क्या हैं रेल यात्रा, टिकट वापसी और खानपान के नियम 2
क्या हैं रेल यात्रा के नियम

रेल यात्रा करने के लिए पहले के नियम में बदलाव किया गया है. अब ट्रेन के प्रस्थान करने से चार घंटे पहले चार्ट तैयार किया जायेगा. दूसरा चार्ट ट्रेन के प्रस्थान करने के निर्धारित समय से दो घंटे पहले तैयार किया जायेगा. पहले और दूसरे चार्ट बनने के बीच केवल ऑनलाइन करंट बुकिंग की अनुमति होगी. सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जायेगी. कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देनेवाले यात्री को ही ट्रेन में प्रवेश या चढ़ने की अनुमति होगी.

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी. साथ ही सभी यात्रियों को प्रवेश और यात्रा के दौरान फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए यात्रियों को करीब 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा. यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों के अंदर सोशल डिस्टेन्स का पालन करना होगा. गंतव्य पर पहुंचने पर भी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

रियायतें और टिकट वापसी

इन विशेष ट्रेनों में केवल चार श्रेणियों में दिव्यांगजन रियायत और 11 श्रेणियों में मरीजों को रियायत मिलेगी. वहीं, टिकट रद्दीकरण या किराया वापसी के लिए 2015 का नियम लागू होगा. किसी सामूहिक टिकट पर अगर एक यात्री को यात्रा के अयोग्य पाया जाता है और उस पीएनआर पर अन्य सभी यात्री भी यात्रा करना नहीं चाहते हैं, तो सभी यात्रियों का पूरा किराया वापस कर दिया जायेगा.

मौजूदा नियम के अनुसार टीटीई प्रमाणपत्र यात्री को प्रवेश, चेकिंग या स्क्रीनिंग वाली जगहों पर जारी किया जायेगा. टीटीई प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद मूल से और यात्रा की तारीख से 10 दिनों के भीतर यात्रा नहीं करनेवाले यात्रियों का किराया वापस लेने के लिए ऑनलाइन टीडीआर भरना होगा. टीटीई प्रमाणपत्र यात्री आईआरसीटीसी को भेजेंगे और अन्य यात्रियों का पूरा किराया, जिन्होंने यात्रा नहीं की है, पूरा किराया आईआरसीटीसी ग्राहक के खाते में वापस कर देगा.

खानपान की क्या होगी सुविधा

रेलवे टिकट के किराये में खानपान का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. प्री-पेड भोजन बुकिंग, ई-कैटरिंग का प्रावधान नहीं रहेगा. हालांकि, सीमित ट्रेनों में पेंट्री कार रहेंगी. यहां से भुगतान के आधार पर सीमित खाने-पीने और सीलबंद पीने के पानी की व्यवस्था होगी. हालांकि, रेलवे स्टेशनों पर खानपान और वेंडिंग इकाइयां खुली रहेंगी. फूड प्लाजा और जलपान गृह आदि स्थानों से केवल खाद्य सामग्री दी जायेगी. यहां बैठ कर खाने की व्यवस्था नहीं होगी.

पूर्व मध्य रेल में चलनेवाली ट्रेनें

मुंबई- पाटलिपुत्रमुंबई-दरभंगा : 01061/62

दानापुर- बेंगलुरु : 02296/95

दिल्ली- राजगीर : 02392/91

दिल्ली- राजेंद्र नगर : 02394/93

आनंद विहार- मोतिहारी : 04009/10

दानापुर- सिकंदराबाद : 02792/91

टाटानगर-दानापुर : 08183/84

अहमदाबाद- दरभंगा : 09165/66

सूरत-छपरा : 09045/46

पटना- मुंबई : 03201/02

सहरसा- दिल्ली : 02553/54

मुंबई- पाटलिपुत्र : 02141/42

मुजफ्फरपुर- आनंद विहार : 02557/57

रक्सौल-आनंद विहार : 05273/74

अमृतसर-जयनगर : 04673/74

अमृतसर-जयनगर : 04649/50

पुणे-दानापुर : 02149/50

अहमदाबाद -पटना : 02947/48

अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर : 09083/84

शालीमार-पटना : 02213/14

हावड़ा-पटना : 02023/24

पटना-रांची : 02365/66

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें