27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के SSP ने अवैध वसूली करते सब इंस्पेक्टर और होमगार्ड जवान को पकड़ा, हवालात में कटी पूरी रात

सब इंस्पेक्टर और होम गार्ड जवान को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया. SSP ने चौक थाना के थानेदार को भी फटकार लगायी. SSP की इस कर्रवाई से इन दोनों की रात सेल में कटी. इस दौरान सब इंस्पेक्टर और होम गार्ड जवान रात भर परेशान रहे.

पटना के सीनियर SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टर ड्राइवर से वसूली करते हुए एक संब इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड जवान को रंगे हाथ पकड़ा है. सब इंस्पेक्टर का साथ होमगार्ड जवान भी अवैध वसूली के खेल में साथ दे रहा था. SSP के आदेश पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई की पुष्टि खुछ SSP ने की है. बतादें कि SSP अपनी टीम के साथ शनिवार की देर रात राजधानी में सुरक्षा इंतजामों को देखने के लिए अचानक से इंस्पेक्शन पर निकले थे. वो दीदारगंज के रास्ते चौक थाना होते हुए गांधी मैदान की तरफ लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार रास्ते में ही किला घाट मोड़ के पास उनकी नजर सब इंस्पेक्टर कन्हैया तिवरी और ड्राइवर नारायण यादव पर पड़ी. ये दोनों पुलिस की गाड़ी लगाकर ओवर लोड बालू वाले ट्रैक्टर ड्राइवर से 100 रुपए की वसूली कर रहे थे. SSP ने दोनों को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ देख लिया, इसके बाद SSP खुद से पड़ताल में जुट गये. जांच के दौरान पता चला की सब इंस्पेक्टर पिछले दो साल से भी अधिक समय से चौक थाना में पोस्टेड हैं. जिस थाना में कन्हैया तिवारी ड्यूटी कर रहे थे, अब उसी थाना में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में FIR दर्ज किया गया है.

होमगार्ड जवान कमरे से 16 हजार रुपए बरामद

सब इंस्पेक्टर और होम गार्ड जवान को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया. SSP ने चौक थाना के थानेदार को भी फटकार लगायी. SSP की इस कर्रवाई से इन दोनों की रात सेल में कटी. इस दौरान सब इंस्पेक्टर और होम गार्ड जवान रात भर परेशान रहे. इन दोनों के अलावा बालू लदे ओवर लोड ट्रैक्टर को लेकर जा रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

SSP के अनुसार पकड़े गए सब इंस्पेक्टर व होमगार्ड जवान की तलाशी ली गई, जिसमें SI के पास से 920 और होमगार्ड जवान के पास से 415 रुपए मिले है. कुछ देर बाद ही दोनों के कमरों को भी खंगलवाया गया. SI के कमरे से 11 हजार तो होमगार्ड जवान कमरे से 16 हजार रुपए कैश बरामद हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें