39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में लोहिया पथ चक्र का काम समय पर पूरा हो पाना मुश्किल, हाइटेंशन बिजली तार की शिफ्टिंग में बाधा

हाइटेंशन बिजली तार की शिफ्टिंग में आ रही बाधा को लेकर लोहिया पथ चक्र का काम निर्धारित समय जून तक पूरा होना मुश्किल है. बरसात के मौसम से समय और बढ़ेगा. बोरिंग केनाल रोड में सड़क किनारे स्थित मंदिर की प्रतिमा को शिफ्ट किये जाने पर स्थानीय लोगों ने सहमति दे दी है.

पटना में बोरिंग केनाल रोड में हड़ताली मोड़ से मोहिनी मोड़ के बीच लोहिया पथ चक्र का अंडरपास बनाने में हाइटेंशन बिजली के तार की शिफ्टिंग को लेकर बाधा है. पुल निर्माण निगम के सूत्र ने बताया कि हाइटेंशन बिजली तार को लेकर सड़क किनारे बने मकान में रहने वाले अपने घरों के सामने बिजली का पोल गाड़ने का विरोध कर रहे हैं. इसका बोरिंग केनाल रोड में बनने वाले अंडरपास के काम पर असर पड़ रहा है.

जून तक पूरा होना मुश्किल

हाइटेंशन बिजली तार की शिफ्टिंग में आ रही बाधा को लेकर लोहिया पथ चक्र का काम निर्धारित समय जून तक पूरा होना मुश्किल है. बरसात के मौसम से समय और बढ़ेगा. बोरिंग केनाल रोड में सड़क किनारे स्थित मंदिर की प्रतिमा को शिफ्ट किये जाने पर स्थानीय लोगों ने सहमति दे दी है. प्रतिमा को वहां से हटा कर मोहिनी मोड़ के पास बने मंदिर में रखा जायेगा. बोरिंग केनाल रोड में अंडरपास बनने से लोग सीधे दारोगा राय पथ निकल जायेंगे.

पंत भवन की टूटेगी बाउंड्री

सड़क निर्माण को लेकर पंत भवन के विपरीत फोटो कॉपियर की दूकान टूटनी है. इसमें भी लोग विरोध कर रहे हैं. सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए लोहिया पथ चक्र निर्माण के लिए पंत भवन की लगभग डेढ़ मीटर बाउंड्री टूटेगी. बाउंड्री को अंदर शिफ्ट किया जायेगा. इससे बोरिंग केनाल रोड में बनने वाले अंडरपास के बांये सर्विस लेन के लिए जगह मिलेगी, जबकि दायें हिस्से में सर्विस लेन तैयार करने के लिए सरकारी भवनों को तोड़ा जा रहा है.

Also Read: Gold-Silver Rate : पटना में चढ़ा सोने का दाम, आठ दिन में 1250 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ महंगा, जानें रेट

बैरिकेडिंग कर सड़क खोदने का काम शुरू

अंडरपास बनाने के लिए बोरिंग कैनाल रोड के दोनों फ्लैंक की सड़क के बीच में काम शुरू हुआ है. इसके लिए उस हिस्से में बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि काम के दौरान वाहनों की आवाजाही को लेकर बाधा नहीं हो. सड़क खोदने का काम हड़ताली मोड़ तक होगा. हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड में मोहिनी मोड़ के पास बननेवाले अंडरपास के दोनों साइड सर्विस लेन होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें