18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baba Siddique: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क्यों की बाबा सिद्दीकी की हत्या, कारण जानकर चौंक जायेंगे आप

Baba Siddique लॉरेंस बिश्नोई की सबसे पहले वर्ष 2018 में सलमान खान और ब्लैक बक केस में बिश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हुई. इस समय तक लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया में ठीक-ठाक नाम कमा लिया था.

Baba Siddique बाबा सिद्दीकी की शनिवार की शाम तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. रविवार की सुबह लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेवारी ली.

पोस्ट में लिखा है कि, ओ३म् जय श्री राम जय भारत जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को में धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था जो,निभाया मित्रता का धर्म था जो.सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया… आज जो बाबा सिद्दीके के शराफत के पुल बांध रहे है या एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था.इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड,राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.

आगे उसने अपने पोस्ट में लिखा हुआ है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा. अपना हिसाब किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देगे. हमने पहले वार कभी नहीं किया. पोस्ट के आखिरी में लिखा है,जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू. साथ ही हैशटैग बिश्नोई ग्रुप,अनमोल बिश्नोई का इस्तेमाल किया गया है.

बताते चलें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ सामने आया था. महाराष्ट्रा पुलिस भी स्वीकार करती है कि सलमान खान के घर के सामने जो फायरिंग हुई थी वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर किया गया था. इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क्यों की बाबा सिद्दीकी की हत्या?
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास इससे जुड़े सवाल पर कहते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है. दरअसल, यह विवाद सलमान खान की ओर से शूटिंग के दौरान काले हिरण को मारने से शुरू हुई थी. बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण को अपना ईश्वर मानते हैं. इसको लेकर ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को सबसे पहले अपने निशाने पर लिया था.

ऐसे हुई लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री
लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की सबसे पहले वर्ष 2018 में हुई थी. सलमान खान और ब्लैक बक केस में बिश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हुई. इस समय तक लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया में ठीक-ठाक नाम कमा लिया था. लॉरेंस बिश्नोई ने ऐलान किया कि जिस किसी ने भी काले हिरण का शिकार किया है उससे (सलमान खान) बदला लेकर रहेगा. इसके साथ ही उसे जिंदा भी नहीं छोड़ेगा.लॉरेंस बिश्नोई सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में वर्ष 2022 से जेल में बंद है. लेकिन कहा जाता है कि उसने जेल से अपने लोगों की मदद से सलमान पर हमला करवा चुका है. उनके पिता सलीम खान को धमकी दे चुका है.

सलमान खान का क्यों बिश्नोई समाज बना है जानी दुश्मन
सलमान पर मुकदमे और जेल यात्रा के बावजूद बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ करने को तैयार नहीं है. बिश्नोई समाज के लिए आखिर काले हिरण का शिकार इतना परेशान करने वाला क्यों था? दरअसल, बिश्नोई समाज की नींव गुरु जंभेश्वर या जांभोजी महाराज ने रखी थी.

उन्होंने अपने समाज के लिए 29 नियम बनाए.जिसमें शुद्ध शाकाहार से लेकर पर्यावरण और पशु-पक्षियों की रक्षा जैसे वचन शामिल हैं. गुरु जंभेश्वर के बाद बिश्नोई समाज के लोगों ने 29 वचनों को अपने दिल से लगाकर रखा. यही कारण है कि जोधपुर, बीकानेर और उसके आसपास में रहने वाले बिश्नोई समाज के लोग उस रेगिस्तानी इलाके में पाए जाने वाले काले हिरण के संरक्षण के लिए मशहूर हैं. एक तरीके से उनकी पूजा करते हैं.

ये भी पढ़ें.. Video Viral: रतन टाटा की अंतिम यात्रा में शांतनु को पुलिस ने रोका, दिखाने लगे ID कार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें