13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘चार अमदी के टोला, जे कहेला उ होला’ मांझी की बहू ने तसवीर दिखा राजद पर कसा तंज तो RJD समर्थकों ने दिया जवाब

बिहार के भूतपूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने राजद के विधायक दल की बैठक की तसवीर को शेयर करते हुए तंज कसा तो आरजेडी समर्थकों ने भी दूसरी तसवीर दिखाकर प्रतिक्रिया दी.

हम पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने एबकार फिर राजद पर तंज कसा है. राजद विधायक दल की बैठक की तस्‍वीर को शेयर करते हुए दीपा संतोष मांझी ने सवाल किये हैं. वहीं ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी लोग दे रहे हैं.

दीपा संतोष मांझी ने सोमवार को एक तसवीर शेयर की है जो आरजेडी के विधायक दल की बैठक की है. दरअसल, विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर राजद विधायक दल की बैठक सोमवार शाम बुलाई गयी. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी के विधायकों के समक्ष संबोधित किया. बैठक में तेजस्वी के बगल में बैठे नेताओं को गोल घेरे में दिखाकर दीपा मांझी ने सवाल खड़े किये और तंज कसा.

मंच पर तेजस्‍वी के अलावा जगदानंद सिंह, श्‍याम रजक, अब्‍दुल बारी सिद्दीकी और शिवानंद तिवारी नजर आ रहे हैं. इनमें कोई भी नेता वर्तमान में विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं हैं. इसी पर तंज कसते हुए दीपा मांझी ने सवाल किये हैं और लिखा कि ”हई देखिए,. राजद के विधायक दल के बैठक में शामिल विधायक. वाईसे तेजस्वी यादव जी ई लालका घेरा वाला लोग कहाँ-कहाँ के विधायक हैं? हमनी ईहां एगो कहावत है, “चार अमदी के टोला,जे कहेला उ होला”…

दीपा मांझी के ट्वीट पर राजद समर्थक भी आए और अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक तसवीर शेयर करते हुए लोग दीपा मांझी को जवाब दे रहे हैं कि ‘विधायक इहां बा’. दरअसल, समर्थक जिस तसवीर को शेयर कर रहे हैं वो उसी कार्यक्रम की बताई जा रही है. जिसमें राजद के विधायक सामने बैठे हैं और तेजस्वी यादव उन्हें संबोधित कर रहे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें