संवाददाता, पटना
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी में इस बार पिछले वर्ष की तुलना में कम स्टूडेंट्स शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार 22 लाख अभ्यर्थियों ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से 20 लाख से अधिक ने फीस जमा किया है. वहीं, बिहार से भी इस बार कम आवेदन हुए हैं. इस बार एक लाख से कुछ ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है, जबकि पिछले वर्ष राज्य से एक लाख 40 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. नीट 2024 में रिकॉर्ड 24.06 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे, जो अब तक का सर्वाधिक था.
एनटीए ने रविवार को नीट यूजी 2025 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दिया. जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वे वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. यह सुविधा 11 मार्च तक उपलब्ध रहेगी, जिसमें अभ्यर्थी व्यक्तिगत जानकारी और परीक्षा वरीयता से जुड़े बदलाव कर सकते हैं. इस साल नीट यूजी चार मई को होगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एक ही शिफ्ट में होगी. परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 26 अप्रैल तक और एडमिट कार्ड एक मई तक जारी किया जायेगा.
आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स पिता का नाम, योग्यता या व्यवसाय, माता का नाम, योग्यता या व्यवसाय, शैक्षिक विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12), पात्रता की स्थिति वर्ग, उप-श्रेणी/दिव्यांग स्थिति, हस्ताक्षर, नीट यूजी प्रयासों की संख्या, परीक्षा शहर वरीयता, परीक्षा का माध्यम, परीक्षा पैटर्न आदि में बदलाव कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 की अवधि तीन घंटे होगी, जिसमें कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है