25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: तीन शादी में दो पत्नी की हत्या… परदेश से लौटते ही पति ने किया दूसरी पत्नी का भी कत्ल

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक सनकी ने अपनी दूसरी पत्नी की भी हत्या कर दी. वह पहली पत्नी का भी हत्यारा है. परदेश से घर लौटते ही उसने पूरी तैयारी के साथ अपनी दूसरी पत्नी को मार डाला.

बिहार के पूर्णिया जिले में एक महिला का शव नहर के बांध पर मिला तो सनसनी फैल गयी. दरअसल, इस महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर ही लगा है. जो दिन में परदेश से लौटा और रात में ही उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान नहर टोल निवासी मृतका फुगिया खातून (35) के रूप में हुई है जो हत्या के आरोपित मोजफ्फर हुसैन की दूसरी पत्नी बतायी जा रही है. मोजफ्फर ने तीन शादी की है और अबतक पहली और दूसरी पत्नी का वह कत्ल कर चुका है.

हत्या के बाद शव को नहर बांध पर रखकर भागा

जलालगढ़ थानाक्षेत्र के एकम्बा वार्ड संख्या 6 स्थित पिपरपांती नहर टोल में नहर के बांध पर नहर टोल निवासी फुगिया खातून (35) का शव शुक्रवार को बरामद किया गया. उसकी हत्या का आरोप उसके पति मोजफ्फर हुसैन पर लगा है जो फरार हो गया है.शव मिलने की सूचना पर जलालगढ़ पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. जलालगढ़ थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि हत्या प्रथमदृष्टया मुंह दबाकर दम घोटने के कारण लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ALSO READ: फर्जी डिग्री लेकर बिहार में जूनियर इंजीनियर बनने पहुंच गए दर्जनों अभ्यर्थी, दो महिला समेत 9 धराए

बड़ी बेटी को रिश्तेदार के घर भेजा, रात में पत्नी की कर दी हत्या

इधर, मृतका के भाई खुशरूद्दीन के बयान पर केस दर्ज किया गया हे. मृतका के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को मोजफ्फर परदेश से अपने घर लौटा था. घर आकर उसने अपनी बड़ी बेटी नफिया को एक रिश्तेदार के घर भेज दिया. इस बीच रात में उसे मौका मिल गया और उसने अपनी पत्नी फुगिया की हत्या दम घोटकर कर दी. हत्या करने के बाद शव को करीब 100 फीट दूरी पर नहर बांध पर जाकर रख आया और घर से फरार हो गया.

तीन शादी कर चुका आरोपी, पहली पत्नी का भी है हत्यारा

पुलिस मोजफ्फर को खोज रही है. इधर, मृतका के परिजनों से जानकारी मिली कि मोजफ्फर तीन शादी कर चुका है. वह अपनी पहली पत्नी को भी मौत के घाट उतार चुका था. इस हत्याकांड में वह जेल की सजा काट चुका है. फुगिया उसकी दूसरी पत्नी थी. जबकि उसकी तीसरी पत्नी सबीना है जिससे मोजफ्फर ने तीन साल पहले शादी कर ली थी. वह हत्या के दिन अपने मायके में थी. फिलहाल, पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें